2 News : ‘गोलमाल 5’ को लेकर श्रेयस तलपड़े ने दी यह अपडेट, ‘आर्टिकल 370’ सहित इन 4 फिल्मों का ऐसा है हाल

‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी सुपरहिट है। मल्टीस्टारर इस फ्रेंचाइजी की कॉमेडी फिल्मों के लिए दर्शकों के दिलों में एक खास जगह है। अब ‘गोलमाल 5’ को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। एक बार फिर से दिग्गज अभिनेता अजय देवगन पलटन के साथ लोगों को हंसाते हुए दिखेंगे। फिल्म का हर किरदार खास है। फिल्म में ‘लक्ष्मण’ का रोल निभाने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ये फिल्म कब आ सकती है।

श्रेयस ने बताया कि ‘गोलमाल 5’ की शूटिंग अगले साल शुरू की जा सकती है और दिवाली पर इसे रिलीज भी किया जा सकता है। ‘गोलमाल 5’ कोरोना महामारी के दौरान अनाउंस की गई थी, लेकिन तब हालातों के चलते सारे प्लान बदलने पड़े थे। श्रेयस ने ‘गोलमाल’ को अपने दिल के करीब बताते हुए कहा कि मुझे फिल्म के सेट पर काफी मजा आता है। मैं अपने डायलॉग तक नहीं बोल पाता था, क्योंकि मैं हंसते-हंसते लोटपोट हो जाता था। गौरतलब है कि फिल्म के चारों पार्ट हिट साबित हुए हैं।

श्रेयस ने कहा कि अब कॉमेडी में बदलाव आ गया है। ‘गोलमाल’ या ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्मों से पहले कई मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्में आई थीं। श्रेयस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे मराठी फिल्म ‘ही अनोखी गाथ’ और मल्टी स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि श्रेयस को पिछले साल के अंत में हार्ट अटैक आ गया था। उन्होंने फैंस की दुआओं और डॉक्टर्स की मेहनत के चलते दूसरा जीवन पाया।

जानें-भारत में कितनी कमाई कर चुकी है ‘आर्टिकल 370’, ‘क्रैक’, ‘TBMAUJ’ और ‘फाइटर’

एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में यामी और प्रियामणि की एक्टिंग पंसद की जा रही है। आदित्य सुहास जंभाले के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने 23 फरवरी को 5.9 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी। इसने पांचवें दिन 3.3 करोड़ और बुधवार (28 फरवरी) को छठे दिन 3.17 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म का भारत में टोटल कलेक्शन 32.65 करोड़ रुपए हो गया है।

विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की फिल्म 'क्रैक : जीतेगा तो जिएगा' भी 23 फरवरी को ही थिएटर्स में आई। आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट जारी है। इसने बुधवार को 80 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसकी कुल कमाई 11.5 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म में लीड एक्ट्रेस नोरा फतेही व एमी जैक्सन हैं। शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने 20वें दिन 80 लाख रुपए कमाए।

9 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 75.95 करोड़ रुपए कमा चुकी है। इसके डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना शाह हैं। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण व अनिल कपूर की 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ अभी भी सिनेमाघरों में जमी हुई है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने 35वें दिन 19 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म का टोटल कलेक्शन 211.69 करोड़ रुपए हो गया है।