श्रद्धा ने मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे को इस अंदाज में दी बधाई, शाहिद की फिल्म ‘जर्सी’ का गाना ‘मेहरम’ रिलीज

80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे आज गुरुवार (2 दिसंबर) को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर पद्मिनी की भांजी व एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि उनकी मौसी की प्यारी आवाज में गाना आने वाला है। श्रद्धा ने कू एप पर एक पोस्ट में लिखा, “ये गलियां ये चौबारा” 6 दिसंबर को हो रहा है रिलीज़! मेरी खूबसूरत मासी पद्मिनी कोल्हापुरे अपने आइकोनिक गाने को फिर से गाएगी उनकी दिलकश आवाज़ में हर मां के दिल में उतरता हुआ एक गाना! एक बेटी अपनी मां की गोद से बड़ी तो हो सकती है लेकिन उसके प्यार के सामने हमेशा छोटी ही रहती है।

मुख्य अंश : पद्मिनी कोल्हापुरे, अमी मिसोबा, अमायरा भाटिया, प्रियांक शर्मा और पारस मेहता और एमसीएचएफ प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित गैरी द्वारा निर्मित क्रिएटिव डायरेक्टर - रंजू वर्गीस, निर्देशक - दिनेश सुदर्शन सोइ, संगीत निर्देशक - दिलशाद शब्बीर शेखो, डीओपी - राकेश सिंह, सारेगामा इंडिया धमाका रिकॉर्ड्स। इस पोस्ट के साथ ही श्रद्धा ने एक छोटा-सा मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसमें पद्मिनी के गाने की थोड़ी सी झलक दिख रही है साथ ही आवाज भी है।

पद्मिनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, अपना फेवरेट गाना रीक्रिएट करके खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं। पद्मिनी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। वे छोटी बच्ची का हाथ पकड़े हैं। अगले सीन में वह बच्ची बड़ी दिखती है। फिर पद्मिनी अकेले उदास खड़ी दिखाई देती हैं। 'ये गलियां ये चौबारा' गाने को प्रेम रोग फिल्म में लता मंगेशकर ने आवाज दी थी।


सचेत टंडन की आवाज में है जर्सी मूवी का यह गाना

एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब इस फिल्म का गाना 'मेहरम' रिलीज हो चुका है। गाने को सचेत टंडन ने आवाज दी है और संगीत सचेत-परंपरा की जोड़ी ने दिया है। इस गाने में शाहिद बेहतरीन लग रहे हैं लेकिन वे टूटे हुए दिख रहे हैं। गाने में शाहिद के चरित्र की भावनात्मक यात्रा की झलक दिखती है, जो क्रिकेट के मैदान पर फिर से वापसी करता है।

पिछले दिनों एक फैन ने उनसे गाना गाने का आग्रह किया था और लाइव के दौरान शाहिद ने 'जर्सी' का टाइटल ट्रैक गाया और सभी को खुश कर दिया। जर्सी इस साल 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह तेलुगु भाषा की सुपरहिट फिल्म जर्सी का हिन्दी रीमेक है, जिसे गौतम तिन्नानुरी ने निर्देशित किया है। फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर और शरद केलकर हैं।