‘कुंडली भाग्य’ फेम टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या काम के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। ऐसे में वह फैंस के लिए खुद और परिवार से जुड़ी फोटो और वीडियो पेश करती रहती हैं। श्रद्धा करीब 4 महीने पहले जुड़वां बच्चों एक बेटी और एक बेटे की मां बनी थीं। वह उन दोनों की तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती हैं, लेकिन आज तक उनका चेहरा रिवील नहीं किया। श्रद्धा ने मंगलवार (1 अप्रैल) को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
इनमें देखा जा सकता है कि श्रद्धा के साथ उनके पति राहुल नागल और जुड़वा बच्चे भी नजर आ रहे हैं। हालांकि ये फोटो ओरिजनल नहीं हैं बल्कि अपनी रियल तस्वीरों को ट्रेंड सेट करते हुए गिबली इमेज बनाकर शेयर की गई हैं। एक फोटो में दोनों बच्चे साथ लेटे हैं। जहां बेटे ने ब्लू कलर का जंप सूट पहना है वहीं बेटी पिंक कलर के सूट में हैं। दूसरी इमेज में बेटी की सिंगल फोटो है जिसमें वह ब्लू कलर की फ्रॉक पहने है। तीसरी तस्वीर बेटे की है, जो मस्ती कर रहा है। आखिर में फैमिली फोटो है। श्रद्धा ने इनके कैप्शन में लिखा, “मिलिए हमारे दो छोटे बवंडर से ‘शौर्य’ और ‘सिया’ ये जुड़वा हैं।
क्योंकि जीवन बहुत शांतिपूर्ण था एक पूरी तरह से अव्यवस्थित नहीं था।” इसके साथ ही श्रद्धा ने अपने बच्चों के नाम भी बता दिए। इन तस्वीरों पर यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए खुशी जता रहे हैं। बता दें श्रद्धा ने साल 2021 में राहुल संग शादी रचाई और विवाह के 3 साल बाद दिसंबर 2024 में उन्होंने ट्विंस को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद से श्रद्धा ने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है।
कृष्णा अभिषेक ने पिछले दिनों बहन आरती सिंह को लेकर किया था मजाककॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन एक्ट्रेस आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी पिछले साल 25 अप्रैल को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी। हाल ही में कृष्णा और आरती एक कार्यक्रम में साथ नजर आए। वहां कृष्णा ने आरती की प्रेग्नेंसी पर बात की थी, जिसके कारण फैंस मानने लगे कि उन्हें जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। बात बढ़ती देख अब आरती ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक नोट शेयर किया है।
आरती ने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर कर साफ किया कि वह अभी बच्चे की उम्मीद नहीं कर रही हैं। उन्होंने लिखा, “कृष्णा भैया की मजेदार टिप्पणियां प्यार और उत्साह से भरी थीं, अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं थी। भगवान की कृपा से मैं और मेरे पति दीपक अच्छे हैं और खुशी-खुशी अपने सफर का आनंद ले रहे हैं, जब सही समय आएगा, तो कृष्णा भैया की मामू बनने की इच्छा पूरी हो जाएगी।” बता दें कृष्णा ने पैपराजी के साथ बातचीत में कहा था कि कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स का तीसरा सीजन आ रहा है और क्या चाहिए?
ओएमजी का 11 वां सीजन आ रहा है और मेरी 'वेलकम' पिक्चर आ गई है अक्षय सर के साथ। और क्या चाहिए।” कृष्णा ने आरती की तरफ इशारा करते हुए कहा, “और इनका भी आ रहा है...गाड़ी आ रही है जो बाहर खड़ी हुई है, उसमें हम बैठ के जाएंगे, अभी शादी हो गई, इतना अच्छा लड़का मिल गया है, अभी एन्जॉय करो लाइफ को। हमको न्यूज सुनाओ के वो कब आ रहा है।” यह वीडियो खूब वायरल हुआ था।