'खतरों के खिलाड़ी 9' : फिनाले से सिर्फ 2 हफ्ते पहले मेकर्स ने निकाला विकास गुप्ता को शो से बाहर, वजह चौकाने वाली

टीवी जगत के फेमस रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग इन दिनों अर्जेंटीना में चल रही है और लगता है इस बार का सीजन कुछ ज्यादा ही खतरनाक होने वाला है। पिछले दिनों खबर आई थी कि टीवी सीरियल प्रोड्यूसर विकास गुप्ता को अजगर ने काट लिया है। कहा जा रहा है कि एक अजगर शो की कंटेस्टेंट और फेमस कॉमेडियन भारती सिंह पर अटैक करने जा रहा था। तभी विकास आए और उन्होंने भारती को बचाने की कोशिश की इसी दौरान अजगर ने विकास को काट लिया। विकास को अजगर के इस हमले के बाद तुरंत इंजेक्शन दिया गया और आराम करने को कहा गया। लेकिन अब विकास गुप्ता के लिए इस शो से एक बुरी खबर आ रही है।

सहयोगी वेबसाइट डीएनए के खबर के मुताबिक, शो के सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि विकास को 'खतरों के खिलाड़ी-9' के फिनाले से सिर्फ 2 हफ्ते पहले मेकर्स द्वारा शो छोड़ने के लिए बोल दिया गया है। शो का हिस्सा बनने से पहले ही विकास के कंधे में चोट लगी थी। विकास ने यह बात शो के मेकर्स छुपा कर रखी थी और पेनकिलर इंजेक्शन लेने के बाद ही वो शो से जुड़े स्टंट करते थे, जिसके कारण उनके सेहत को बहुत नुकसान पहुंचा हैं।

इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पिछले दिनों शो में स्टंट के दौरान विकास को अजगर सांप ने काट लिया था। इसके बाद विकास को डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने उन्हें एक हफ्ते रेस्ट लेने के लिए कहा था। लेकिन अब डॉक्टर ने विकास के फिजिकल कंडीशन को देखते हुए, उन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए क्लीन चीट देने से मना कर दिया है।

खबरों की मानें तो सेट पर हुए इन हादसों की वजह से शो के होस्ट रोहित शेट्टी बेहद खफा हैं। उनका कहना है कि आजतक इस शो में ऐसे घटनाएं कभी नहीं हुई ऐसे में इस तरह की चीजें परेशान करने वाली हैं। इन हादसों के बाद शो के बाकी सभी कंटेस्टेंट खौफ में थे जिसके बाद 'खतरों के खिलाड़ी' की टीम ने सभी कंटेस्टेंट को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी का यह नौवां सीजन है। शो को 'बिग बॉस 12' के बाद अगले साल जनवरी में ऑन एयर किया जायेगा।