अनंत-राधिका की शादी से पहले एंटीलिया में हुई शिव शक्ति पूजा, अनन्या-जान्हवी सहित इन सितारों ने की शिरकत

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी शुक्रवार (12 जुलाई) को होगी। इससे पहले मामेरू, मेहंदी, हल्दी, संगीत जैसे समारोह आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें बॉलीवुड के तमाम सितारों की झलक देखने को मिली। गुरुवार रात मुकेश के वर्ल्ड फेमस हाउस ‘एंटीलिया’ में शिव शक्ति पूजा हुई। इस मौके पर एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स ने महफिल लूट ली। इसमें सबके प्यारे ‘संजू बाबा’ ने भी शिरकत की।

संजय दत्त के बिंदास अंदाज ने सभी का ध्यान खींचा। वे कूल लुक में दिखे। हल्दी सेरेमनी के बाद रणवीर सिंह अंबानी परिवार की गरबा नाइट और शिव शक्ति पूजा में भी शामिल हुए। उनका अतरंगी लुक देखने को मिला। जान्हवी कपूर ने हर फंक्शन को अटैंड किया है और वह पूजा में बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ पहुंचीं। अनन्या पांडे ब्लू कलर के लहंगे में दिखाई दीं। सुपरहिट मूवी ‘जवान’ बनाने वाले फेमस डायरेक्टर एटली अपनी पत्नी प्रिया के साथ पहुंचे। जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं संजय कपूर की बेटी शनाया का बेहद प्यारा लुक देखने को मिला।

पिंक कलर का घाघरा सूट पहने शनाया बालों में गजरा और माथे पर बिंदी लगाकर आकर्षण का केंद्र बन गईं। पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने सिंपल लुक से दिल जीत लिया। मशहूर सिंगर कैलाश खेर लाइट ब्लू कलर के ट्रेडिशनल लुक में थे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ दिखे और उन्होंने पैपराजी को खूब पोज दिए। बॉलीवुड स्टार्स के अलावा फंक्शन में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य भी पहुंचे।

शादी में पहुंचेंगे हर क्षेत्र के दिग्गज, होगी जबरदस्त आवभगत और मिलेंगे रिटर्न गिफ्ट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन 12 से 14 जुलाई तक चलेंगे। शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शादी में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में मुकेश अंबानी ने मेहमानों के लिए खास तैयारियां कराई हैं। इतना ही नहीं उनके लिए प्राइवेट जेट भी तैयार करवाए हैं। गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड, हॉलीवुड और पॉलिटिक्स के अलावा स्पोर्ट्स, अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि 100 से अधिक निजी विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा। मेहमानों को लाने के लिए तीन फाल्कन-2000 जेट किराए पर लिए हैं। सिक्योरिटी टीम में 10 NSG कमांडो और पुलिस अफसर, 200 इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स, 300 सिक्योरिटी मेंबर्स और 100 से ज्यादा ट्रैफिक और मुंबई पुलिस जवान शादी के फंक्शन के दौरान तैनात रहेंगे। मेहमानों के लिए खास रिटर्न गिफ्ट भी तैयार किए गए हैं जिसमें करोड़ों की घड़ियां भी शामिल हैं।

ये केवल VIP मेहमानों को दी जाएगी। अन्य मेहमानों के लिए राजकोट, कश्मीर और बनारस से रिटर्न गिफ्ट तैयार किए गए हैं। बता दें कि, जामनगर में पहले प्री-वेडिंग से शुरुआत हुई थी। फिर दूसरी प्री-वेडिंग इटली और फ्रांस में रखी गई। अनंत और राधिका का रोका 2022 में हुआ और सगाई 2023 में हुई थी।