‘शेरशाह’ के निर्माता का खुलासा, सिद्धार्थ वाले रोल के लिए सलमान ने की थी बहनोई आयुष की सिफारिश!

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म शेरशाह को ठीक स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर बनी है। फिल्म में बत्रा का रोल इंडस्ट्री के प्रतिभावान युवा कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है। फैंस को सिद्धार्थ का काम खूब पसंद आ रहा है।

फिल्म के निर्माता शब्बीर बॉस्वाला ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि सुपरस्टार सलमान खान चाहते थे कि फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल उनके बहनोई आयुष शर्मा निभाए। इसके लिए सलमान ने मुझसे कॉन्टेक्ट भी किया था। लेकिन मैं पहले ही कैप्टन बत्रा की फैमिली से इसे लेकर बात कर चुका था और उन्हें सिद्धार्थ का नाम बताया था। बत्रा फैमिली की सहमति सिद्धार्थ के लिए थी।


…लेकिन तब तक सिद्धार्थ फाइनल हो चुका था : शब्बीर

शब्बीर ने मिड डे से बात करते हुए बताया कि सलमान ने जब मुझसे संपर्क किया, उस दौरान मेरी जंगली पिक्चर्स से बात चल रही थी। सलमान चाहते थे कि शेरशाह आयुष की डेब्यू फिल्म हो, इसके लिए वे मेरे साथ पार्टनरशिप भी करना चाहते थे। लेकिन तब तक सिद्धार्थ फाइनल हो चुके थे। इसके बाद सिद्धार्थ और कैप्टन बत्रा की फैमिली के बीच एक मीटिंग भी ऑर्गेनाइज की गई, ताकि बातें क्लियर हो सके। किसी और एक्टर के लिए सिद्धार्थ को हटा देना अनप्रोफेशनल बात होती। जब बत्रा की फैमिली ने मुझे फिल्म बनाने की अनुमति दी तो यह मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने जैसा था। इसलिए मैंने सलमान को समझाया और उन्होंने इस स्थिति को समझा।


आयुष ने फिर 'लवयात्री' से किया डेब्यू

आपको बता दें कि 'शेरशाह' मूवी नहीं मिलने के बाद आयुष ने फिर सलमान के प्रोडक्शन हाउस में बनी लवयात्री से डेब्यू किया था जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसमें वरीना हुसैन, आयुष के अपोजिट थीं। हालांकि इसके गाने खूब लोकप्रिय हुए थे। आयुष की अगली फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' है जिसमें सलमान भी नजर आएंगे। आयुष सलमान की बहन अर्पिता खान के पति हैं। दोनों की शादी 2014 में हुई थी और उनके एक बेटा आहिल भी है। आयुष कांग्रेस नेता अनिल शर्मा के बेटे हैं।