शेखर सुमन ने खो दिया था 10 साल का बेटा, तब न सफलता से मतलब था न जीने की इच्छा, अभिनेता ने बताई पीड़ा

अभिनेता शेखर सुमन (61) ने छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी है। शेखर अपनी विशिष्ट अभिनय शैली के लिए जाने जाते हैं। खास तौर से शेखर ने दर्शकों को हंसाने का काम किया है। उनका दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सीरियल देख भाई देख लोगों को आज भी याद है। इसके अलावा वे कॉमेडी की दुनिया का टॉप क्लास शो लॉफ्टर चैलैंज होस्ट कर चुके हैं। आज लोग भले ही शेखर की हंसती-खिलखिलाती छवि देखते हैं, लेकिन वे भी जीवन में असहनीय पीड़ा से गुजर चुके हैं।

शेखर ने 10 साल के बेटे आयुष को खो दिया था, जिसके हार्ट प्रॉब्लम थी। शेखर ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया कि बेटे के निधन के बाद वे किस कदर टूट गए थे। न उन्हें सफलता से मतलब था और न ही जीने की इच्छा थी। शेखर ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कहा कि जब मैंने बेटे को खो दिया था तो मैं पूरी तरह तबाह और बर्बाद हो गया था। मुझे जीना नहीं था। मैंने अपने दिल का एक हिस्सा खोया था, जो मेरे लिए बहुत प्रिय था और मैं जमीन पर सिर पटक कर रोया था। फिर उसके बाद मुझे जीने की इच्छा भी नहीं थी।

मैं बेजान हो गया था। एक दिखावे की दुनिया थी, जहां मैं हंस-मुस्कुरा देता था या फिर आर्थिक जरूरत के लिए काम करता था, क्योंकि घर भी चलाना था। पर मुझे जीने की इच्छा नहीं थी। इसके बाद मैं कई पंडित से मिला और पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है। फिर एक बार मुझे किसी ने कहा कि एक बार मेरा बेटा मुझसे जरूर मिलेगा।

साल 2009 में शेखर की पत्नी को सामने दिखा था बेटा!

शेखर ने आगे ने बताया कि साल 2009 में मैं बिहार में चुनावी रैली में शामिल हुआ था और मेरी पत्नी अल्का काशी विश्वनाथ गई थीं। बीच रैली में अल्का ने फोन किया और शॉकिंग बात बताई, जिसका अंदाजा मुझे पहले से ही था। उसने बताया कि वह एक सैकंड के लिए आयुष से मिली थीं। जब वह एक सुनसान जगह पर कार में बैठी थीं, तभी एक बच्चा आया और उससे पैसा मांगा। उसने पैसा निकाल के दिया तो इतने में वह लड़का बोला, “इसमें मेरा क्या होगा?”

यह स्टेटमेंट कभी बीमारी में आयुष बोला करता था। ये सुन अल्का ने उस बच्चे को देखा, जो आयुष था। वह बेहोश हो गईं और जब होश आया तो वहां कोई नहीं था। बता दें कि शेखर और उनके दूसरे बेटे अध्ययन अब दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में साथ काम करते दिखेंगे। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होगी।