बच्चा गोद लेने का शेफाली जरीवाला ने बनाया था प्लान, फिर बदल गया मन, खुद बताई थी इससे जुड़ी दिल छू लेने वाली वजह

‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से करोड़ों दिलों में अपनी खास पहचान बनाने वाली शेफाली जरीवाला का 27 जून, 2025 की रात मुंबई के अंधेरी स्थित घर पर अचानक निधन हो गया। उनकी इस चौंकाने वाली खबर ने न सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों को, बल्कि पूरे एंटरटेनमेंट जगत और उनके फैंस को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। अभी तक उनकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन मुंबई पुलिस ने 28 जून की सुबह पुष्टि की थी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर शेफाली का एक भावुक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बच्चा गोद लेने के अपने सपने के बारे में बात की थी।

बेटी को गोद लेने की थी खास वजह


एक पुराने पॉडकास्ट में शेफाली ने खुलकर बताया था कि वह एक बेटी को गोद लेना चाहती थीं। उन्होंने कहा था, कुछ साल पहले तक मेरी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। लेकिन अब मेरे पास सब कुछ है। हम चाहें तो कभी भी अपने बच्चे की प्लानिंग कर सकते हैं। लेकिन मेरा दिल उन बच्चों की तरफ खिंचता है, जिन्हें एक परिवार, एक घर, और ढेर सारा प्यार चाहिए।

शेफाली की ये बातें सुन हर कोई भावुक हो गया था। उन्होंने कहा था, अपने बच्चों को तो सब प्यार करते हैं, लेकिन जब आप किसी और के बच्चे को अपनाते हैं, उसे प्यार और सुरक्षा देते हैं, तो वो एक बड़ी बात होती है। मैं एक बेटी को गोद लेना चाहती थी क्योंकि मुझे लगता है कि बेटियां अपने माता-पिता के बहुत करीब होती हैं।

क्यों बदला फैसला? खुद सुनाई थी सच्चाई

शेफाली ने आगे कहा था कि बच्चा गोद लेना आसान नहीं होता। उन्होंने बताया, ये एक लंबी और थकाऊ प्रक्रिया है। इसमें कानूनी प्रक्रिया, पारिवारिक स्थिति और कई औपचारिकताओं से गुजरना पड़ता है। पराग और मैंने कई बार इस पर चर्चा की, लेकिन यह सफर बहुत लंबा लग रहा था। इसलिए भारी मन से हमें यह फैसला टालना पड़ा।

उन्होंने यह भी बताया कि लोग अक्सर उनसे पूछते थे, “आपके अपने बच्चे क्यों नहीं हैं?” और इस सवाल का जवाब देना कई बार बहुत निजी और मुश्किल हो जाता था। शेफाली ने भावुक होकर कहा था, “एक बच्चा सिर्फ खून का रिश्ता नहीं मांगता, वो प्यार, देखभाल और अपनापन चाहता है... जो मैं पूरी शिद्दत से देना चाहती थी।”

शेफाली की निजी जिंदगी की झलक

शेफाली की पहली शादी 2004 में म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह (मीत ब्रदर्स) से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता 2009 में टूट गया। इसके बाद उन्होंने 2014 में एक्टर पराग त्यागी से दूसरी शादी की। पराग के साथ उनका रिश्ता बेहद मजबूत और प्यार भरा रहा। दोनों की जोड़ी को रियलिटी शोज़ में भी खूब सराहा गया।

आज जब शेफाली हमारे बीच नहीं हैं, तो उनका ये सपना अधूरा रह जाना फैंस और परिवार के लिए एक और भावुक क्षण बन गया है। शायद नियति को यही मंजूर था।