
ग्लैमर और मुस्कान से भरी दुनिया में अचानक एक सन्नाटा पसर गया है। एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने फैंस के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। 42 साल की उम्र में 'कांटा लगा' से घर-घर में मशहूर हुईं शेफाली का इस तरह अचानक जाना, हर किसी को भीतर से झकझोर रहा है।
फिलहाल मौत की असली वजह का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन मुंबई पुलिस जांच में जुटी है। उनकी डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा चुकी है। इस बीच उस रात की कहानी सामने आई है, जिसे बिल्डिंग के वॉचमैन ने अपनी आंखों से देखा और जिसने पूरी घटना को एक नया रुख दे दिया।
वॉचमैन ने सुनाई दिल दहला देने वाली आंखों देखीशेफाली जरीवाला और उनके पति पराग त्यागी अंधेरी की 'गोल्डन रेज' बिल्डिंग में रहते थे। वहीं के वॉचमैन शत्रुधन महतो ने उस रात का हाल बयान किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उन्होंने कहा, “रात करीब 10 या सवा 10 बजे की बात है, जब अचानक एक गाड़ी तेज रफ्तार से बाहर निकली। मैं समझ गया था कि मामला गंभीर है। गाड़ी में काला शीशा था, इसलिए अंदर कौन था, पता नहीं चला। लेकिन अंदाजा था कि कुछ गड़बड़ है।”
वॉचमैन ने बताया, “परसों ही मैंने शेफाली मैम को उनके पति और डॉगी के साथ घूमते देखा था। वो बिल्कुल ठीक थीं। उनका व्यवहार बहुत सौम्य और विनम्र था, कभी किसी से ऊंची आवाज़ में बात नहीं की।”
यकीन नहीं हुआ कि वो नहीं रहीं - वॉचमैनरात 1 बजे कोई शख्स बिल्डिंग में आया और एक फोटो दिखाते हुए कहा, “इन्हें जानते हो? इनका निधन हो गया है।” वॉचमैन ने बताया कि वो सुनकर कुछ पल के लिए सन्न रह गया। थोड़ी ही देर में भारी संख्या में पुलिस पहुंची और पूछताछ शुरू हो गई।
मुंबई पुलिस की कार्रवाईरात के करीब 1 बजे जब पूरी मुंबई गहरी नींद में डूबी थी, पुलिस शेफाली जरीवाला के अंधेरी स्थित फ्लैट पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घर के अंदर जांच कर रही है। पुलिस ने घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ शुरू की और शेफाली के साथ काम करने वाले कुक और मेड को भी थाने ले जाया गया।
मुंबई पुलिस ने कहा, “हमें रात 1 बजे अंधेरी से एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन की सूचना मिली। शव को कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन कार्डियक अरेस्ट की संभावना जताई जा रही है।