
'कांटा लगा'—इस गाने को शायद ही कोई ऐसा हो जिसने न सुना हो। इस म्यूज़िक वीडियो से रातों-रात लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंचीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। सिर्फ 42 साल की उम्र में उनका कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि अचानक सीने में तेज़ दर्द हुआ और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जहां एक ओर शेफाली ने अपने अभिनय और डांस से करोड़ों दिलों को जीता, वहीं दूसरी ओर उनकी लव लाइफ भी अक्सर चर्चा में रही। उनका जीवन सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं था, बल्कि उसमें प्यार, टूटन और फिर से जुड़ाव की अनकही कहानियां भी थीं।
बिग बॉस में किया था खुलासा: सिद्धार्थ शुक्ला को किया था डेटशेफाली ने दोबारा बिग बॉस सीजन 13 के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। वो शो की मजबूत कंटेस्टेंट थीं और अपनी स्पष्ट सोच और आत्मविश्वास के लिए जानी जाती थीं। शो के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वो पहले सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर चुकी हैं।
जब शेफाली बिग बॉस में आई थीं, उस समय वो शादीशुदा थीं, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि शादी से पहले कुछ वक्त के लिए सिद्धार्थ उनके करीबी रहे थे। हालांकि, ये रिश्ता लंबा नहीं चला, लेकिन दोनों के बीच गहरी दोस्ती जरूर बनी रही।
साल 2004 में रचाई थी पहली शादीअगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें, तो 'कांटा लगा' के रिलीज़ होने के दो साल बाद, यानी साल 2004 में शेफाली ने मीट ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी की थी। ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाया और 2009 में दोनों का तलाक हो गया। यह समय शेफाली के लिए काफी भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन यहीं से उनकी जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया।
एक पार्टी में पराग से हुई थी मुलाकात, दोस्ती बनी प्यारतलाक के बाद शेफाली की पराग त्यागी से मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई और यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई, उन्हें खुद भी पता नहीं चला। डेटिंग के कुछ समय बाद ही इस जोड़ी ने साल 2012 में डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में हिस्सा लिया, जहां उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद, साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली, और तब से ये कपल इंडस्ट्री का एक प्यारा और मजबूत उदाहरण बन गया। शेफाली ने अपने करियर में कई सीरियल्स और वेब सीरीज़ में काम किया और हर बार अपनी छाप छोड़ी। लेकिन उनकी असली कहानी परदे से कहीं ज़्यादा दिल और जज़्बातों से जुड़ी रही।