
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जिन्होंने ‘कांटा लगा’ गाने से हर युवा दिल में अपनी खास जगह बना ली थी, अब इस दुनिया में नहीं रहीं। शुक्रवार की देर रात जब अचानक उनके निधन की खबर आई, तो मानो सब कुछ थम सा गया। हर कोई स्तब्ध रह गया कि इतनी चहकती, मुस्कुराती और फिट नजर आने वाली शेफाली अचानक कैसे चली गईं। उनके फैंस और करीबी अभी तक इस दुखद समाचार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शेफाली को दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन पुलिस और फॉरेंसिक टीमें इस रहस्यमयी घटना की तह में जाने की कोशिश कर रही हैं। शुक्रवार रात करीब 1 बजे पुलिस और जांच दल शेफाली के घर पहुंचे और हर पहलू की बारीकी से पड़ताल शुरू कर दी। उस रात ही उनके घर पर काम करने वाले कुक और मेड को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
पिछले 12 घंटों में क्या-क्या हुआ?इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद से पिछले 12 घंटों में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनमें उनकी सेहत, दवाएं और हाल के दिनों की दिनचर्या से जुड़ी बातें शामिल हैं:
- शेफाली को शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे अस्पताल ले जाया गया।
- कुछ देर पहले ही रात 9 बजे उनके पति पराग त्यागी बाइक से सोसाइटी लौटे थे।
- वॉचमैन ने बताया कि दो दिन पहले ही शेफाली और पराग अपने डॉगी के साथ सोसाइटी में टहलते नजर आए थे, तब वे बिल्कुल स्वस्थ और खुश दिखाई दी थीं।
- अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद एक व्यक्ति, जो शायद उनका करीबी दोस्त था, मोटरसाइकिल पर आया और वॉचमैन को बताया – “शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं...”
- इस खबर के बाद से पुलिस लगातार घर में मौजूद हर शख्स से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने मेड और कुक से भी की गहराई से पूछताछरात 1 बजे के बाद ही पुलिस और फॉरेंसिक यूनिट शेफाली के घर पहुंची। मौके पर दो मोबाइल फॉरेंसिक वैन भी मौजूद थीं। पूछताछ का दायरा सिर्फ परिवार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि घर पर काम करने वाले स्टाफ से भी कई सवाल पूछे गए। रात में शेफाली के मेड और कुक को अंबोली पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
शेफाली की सेहत से जुड़े खुलासेबेशक शेफाली देखने में बेहद फिट और एनर्जेटिक लगती थीं, लेकिन अब सामने आया है कि वो काफी समय से कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो तकरीबन 15 साल तक मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं और स्कूल के दिनों में उन्हें बार-बार दौरे आते थे। इस स्थिति ने उनके आत्मविश्वास को बुरी तरह प्रभावित किया था।
करवा रही थीं एंटी-एजिंग ट्रीटमेंटइसके साथ ही यह भी सामने आया है कि शेफाली पिछले 5-6 वर्षों से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। डॉक्टरों के मुताबिक, वह विटामिन C और Glutathione जैसी दवाएं ले रही थीं, जो आमतौर पर स्किन फेयरनेस के लिए दी जाती हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि इन दवाओं का दिल पर कोई असर नहीं होता।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राजफिलहाल शेफाली का शव कूपर अस्पताल में है, जहां पोस्टमार्टम प्रक्रिया जारी है। इस रिपोर्ट से ही यह साफ होगा कि शेफाली की अचानक हुई मौत का असली कारण क्या था। हर कोई इस रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है – उनके चाहने वाले, परिवार, और पूरा फिल्म जगत।
फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहरफिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि शेफाली न सिर्फ एक खूबसूरत अदाकारा थीं बल्कि उनका करियर भी रफ्तार पकड़ रहा था। लेकिन आजकल जिस तरह मानसिक स्वास्थ्य, डिप्रेशन और स्ट्रेस की वजह से युवाओं की जिंदगी असमय थम रही है, वह चिंताजनक है।