यह बीमारी बनी ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली के करिअर की बड़ी बाधा, रकुलप्रीत ने शेयर की थ्रोबैक बिकिनी फोटो

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को 'बिग बॉस 13' में कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था। इसके बाद से ही वे लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अब शेफाली ने खुद को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिससे हर शख्स हैरान है। उन्होंने बताया है कि वे एक गंभीर बीमारी का सामना कर चुकी हैं। शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया कि 15 साल की उम्र से मुझे मिर्गी के दौरे पड़ने शुरू हो गए थे। उस वक्त मुझ पर पढ़ाई का बहुत दबाव हुआ करता था। स्ट्रेस और एनजाइटी की वजह से मुझे मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे। क्लासरूम, बैक स्टेज या रोड पर... कभी भी मुझे ये दौरे पड़ जाते थे। कई लोग मुझसे पूछते थे कि 'कांटा लगा' के बाद मैंने काम क्यों नहीं किया।

अब मैं सभी को बता सकती हूं कि इस बीमारी की वजह से मैं काम नहीं कर पाई, क्योंकि तब मैं काम का प्रेशर नहीं ले सकती थी। मुझे नहीं पता होता था कि कब मुझे फिर मिर्गी का दौरा पड़ जाएगा। मैंने 15 साल तक इसे झेला है। हालांकि अब पिछले 9 सालों से मुझे कोई दौरा नहीं पड़ा। मैं इस बात के लिए बहुत प्राउड फील करती हूं कि मैंने डिप्रेशन, पैनिक अटैक और एनजायटी पर काबू पाया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में शेफाली का गाना 'कांटा लगा' रिलीज हुआ था, जिसने उन्हें खूब शोहरत दिलाई।

फोटो के साथ रकुलप्रीत ने लिखा खूबसूरत कैप्शन

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे फैंस के साथ अक्सर अपने फोटो व वीडियो शेयर करती रहती हैं। आज सोमवार को उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे चिल करती दिख रही हैं। रकुलप्रीत ने इस फोटो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो में वे समुंदर किनारे बैठकर एंजॉय कर रही हैं। रकुल ब्लू बिकिनी में पोज देती हुई दिखीं। इस थ्रोबैक फोटो को अपलोड कर रकुलप्रीत ने कैप्शन लिखा, ‘शरीर मिट जाता है लेकिन यादें हमेशा रहती हैं।’

रकुल ने हाल ही में एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वे बालों में हाथ डालकर कुछ सोचती हुई नजर आईं। रकुल के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे जल्द ही जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक में दिखेंगी। इसके अलावा जंगली पिक्चर्स की फिल्म डॉक्टर जी में अभिनेता आष्युमान खुराना के साथ नजर आएंगी। अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ और ‘थैंक गॉड’ भी उनके हाथों में है।