एक्ट्रेस शरवरी वाघ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मुंज्या' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। आज शुक्रवार (24 मई) को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इसमें हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का है। फिल्ममेकर दिनेश विजान कुछ इसी प्रकार की फिल्में 'स्त्री' और 'भेड़िया' बना चुके हैं। 'मुंज्या' में शरवरी के साथ अभय वर्मा, मोना सिंह और एस सत्यराज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में ‘मुंज्या’ का कहर देखने को मिला है।
ट्रेलर में चेटूकवाड़ी जगह की कहानी दिखाई गई है, यह जगह शापित है और जहां पर ‘मुंज्या’ की अस्थियां गढ़ी हैं, वह भी शापित है। ‘मुंज्या’ किसी ‘मुन्नी’ से शादी करना चाहता था, लेकिन शादी से पहले ही उसकी मौत हो जाती है। वह अपनी ये आखिरी इच्छा पूरा करना चाहता है। फिल्म में डर के साथ-साथ हंसी का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। ‘मुंज्या’ सिर्फ सनसेट के बाद ही आता है।
निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा, “मुन्नी के लिए मुंज्या जान दे भी सकता है और ले भी सकता है।” इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है। दिनेश विजान और अमर कौशिक इस फिल्म के निर्माता हैं। योगेश चांदेकर ने इसकी कहानी लिखी है। यह फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उल्लेखनीय है कि शरवरी की पिछली फिल्म 'बंटी और बबली 2' थी, जो 2021 में रिलीज हुई थी।
अजय देवगन जम्मू कश्मीर में कर रहे हैं ‘सिंघम अगेन’ फिल्म की शूटिंगएक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है और इसके डायरेक्टर रोहित शेट्टी कोई न कोई अपडेट देते रहते हैं। इस बीच 'सिंघम अगेन' से अजय का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वे अपने पुराने ‘बाजीराव सिंघम’ वाले अवतार में दिख रहे हैं। अजय पुलिस की वर्दी में खड़े हैं। उनके चेहरे पर वही सिंघम वाला रुतबा दिख रहा है।
अजय के आस-पास सेना के कुछ और जवान वाहनों पर तैनात हैं और उनके हाथ में बंदूकें हैं। चारों ओर बर्फ से ढंके हुए पहाड़ हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, “बाजीराव सिंघम एसएसपी एसओजी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ। जम्मू-कश्मीर पुलिस…सिंघम अगेन…जल्द आ रहा है।” शूटिंग कई दिनों से जम्मू कश्मीर में चल रही है। पिछले दिनों भी एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें रोहित और अजय सेना के जवानों के साथ उनके बीच में बैठे थे।
इसके अलावा हाल ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अजय और जैकी श्रॉफ आपस में भिड़ रहे थे। अजय की पिछली दो फिल्में ‘शैतान’ और ‘मैदान’ थीं। ‘सिंघम अगेन’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त और रोहित के कॉप यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है। पहले यह 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर भी हैं।