2 News : सलमान को शादी के लिए ऐश्वर्या के घर लेकर गए थे शाहरुख! कुंद्रा ने शेयर की जेल में मिले लैटर की Photo

शाहरुख खान और सलमान खान ने लगभग एक ही समय बॉलीवुड में कदम रखा था। दोनों को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा हो गए हैं। आज भी इनका दबदबा देखने को मिलता है। इनकी दोस्ती भी खास है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख अपने दोस्त सलमान की शादी को लेकर एक दिलचस्प बात बता रहे हैं। आपको बता दें कि कई साल पहले टीवी पर सलमान का एक क्विज शो आता था ‘दस का दम।’

Reddit पर इसका एक पुराना वीडियो सामने आया है। इसमें शाहरुख कहते हैं कि वह एक लड़की के घर सलमान की शादी का प्रपोजल लेकर गए थे लेकिन बात नहीं बनी। तब सलमान कहते हैं कि मेरी शादी से तुम्हारा क्या फायदा भाई? तो शाहरुख ने कहा कि मैं सच बोल रहा हूं। यह मेरी तमन्ना है। सभी पूछते हैं मीडिया भी तो पूछता है। इसके बाद वहीं मौजूद एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने शाहरुख से कहा कि मुझे लगता है कि आपको ही हक है पूछने का क्योंकि आप सलमान के पुराने दोस्त हो। तब सलमान ने कहा कि हां ये चाहते ही थे। एक बार तो मुझे लेके भी गए थे।

इतना सुनकर शाहरुख हंसने लगे और बोले कि लेकिन बताऊं इसका जो बिहेवियर है ना वो ठीक नहीं है। तब रानी कहती हैं कि मैं नाम बता दूं? तो सलमान हैरानी से उनको देखते हुए मना करते हैं और नहीं कर देते हैं। यह वीडियो देखने के बाद फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि वह लड़की जरूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय होंगी। उस दौरान खबरें थीं कि शाहरुख-गौरी के साथ ऐश्वर्या के घर उनसे मिलने गए थे।

राज कुंद्रा की जेल की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'यूटी69' जल्द होगी रिलीज

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अपनी पहली फिल्म 'यूटी69' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था। अब कुंद्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जेल के अंदर रहने के दौरान उनको मिले लैटर और नोट्स की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में लिफाफे से लेकर जेल के सेल की डिटेल तक, कई चीजें दिखाई गई हैं। फोटो में कुंद्रा के नाम और जेल के सेल की डिटेल्स वाले लिफाफे हैं।

वहीं शिल्पा और उनके बेटे वियान की एक पेपर कटिंग भी नजर आ रही है। फोटो पर लिखा है-“जेल से मेरे लैटर और नोट्स देख रहा हूं।” इस तस्वीर में कुंद्रा का जेल का पता-यूटी 69 बैरक नंबर 6/4 लिखा हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि साल 2021 में पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए कुंद्रा 63 दिन जेल में रहे।

वे केस शुरु होने से लेकर उनके जमानत पर रिहा होने तक की पूरी कहानी फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने ला रहे हैं। बिजनेसमैन और जेल से बाहर आने के बाद में मास्क मैन के नाम से मशहूर हुए कुंद्रा ने इस फिल्म में खुद अपना किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन शाहनवाज अली ने किया है। यह 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।