2 News : शाहरुख ने ऐसे जीता सबका दिल, वीडियो वायरल, इस समय शुरू होगी रणबीर स्टारर ‘रामायण’ की शूटिंग

सुपरस्टार शाहरुख खान की पर्सनलिटी काफी दमदार है। एक्टिंग की दुनिया में 30 साल से भी ज्यादा समय से तहलका मचा रहे 58 साल के शाहरुख पर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं। पिछले साल रिलीज हुई उनकी तीनों फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ ने ताबड़तोड़ पैसा कमाया। शाहरुख हाल ही में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के कई साइंटिस्ट से मिले। इस दौरान के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इन्हीं में से एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक साइंटिस्ट स्टेज पर शाहरुख को अपनी जगह दे रहे थे। हालांकि इस पर शाहरुख ने जो किया उससे फैंस की नजरों में उनकी इज्जत और बढ़ गई है। वीडियो में नजर आता है कि शाहरुख सबसे मिलते हैं और फिर बीच में खड़े होने जाते हैं तभी एक वैज्ञानिक पीछे हट जाते हैं और अपनी जगह उन्हें देते हैं। हालांकि शाहरुख पीछे जाकर उन साइंटिस्ट का हाथ पकड़कर उन्हें वापस आगे लेकर आते हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स शाहरुख की जैंटलमैन स्पिरिट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है, “कल शाहरुख खान के इस विनम्र जेश्चर पर किसी का ध्यान नहीं गया। ग्रुप फोटो के दौरान इसरो के एक वैज्ञानिक उन्हें अपनी जगह देने की पेशकश कर रहे थे और कहीं और खड़े होने जा रहे थे, क्योंकि वह उनके सामने बहुत घबरा रहे थे, लेकिन शाहरुख ने उन्हें आगे खींचकर अपने साथ खड़ा कर लिया। जानकारी के अनुसार यह वैज्ञानिक ‘चंद्रयान-3 मिशन’ के प्रभारी परियोजना निदेशक पी वीरमुथुवेल थे।

‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाएंगे ‘एनिमल’ फेम रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने फैंस को पिछले साल ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की सौगात दी। अब रणबीर ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ फिल्म में दिखेंगे। इसमें वे भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। माता सीता का किरदार साई पल्लवी निभाएंगी। कहा जा रहा है कि नितेश फरवरी के आखिर या मार्च के शुरुआती हफ्ते में ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।

इसके बाद अप्रैल और मई में भी दो शेड्यूल की योजना है। यह फिल्म 3D टेक्नोलोजी में बनाई जा रही है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी) के एक महीने बाद ही फिल्म का भी शुभारंभ होगा। मिडडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, “कास्ट और क्रू को हाल ही में सूचित किया गया था कि 2 मार्च बड़ा दिन है।

नितेश सर ने फिल्म सिटी में एक लंबा शेड्यूल बनाया है। चरण के पहले भाग में रणबीर और साई डायलॉग समेत बडे़-बड़े सीन की शूटिंग करेंगे। युद्ध के कुछ हिस्सों सहित प्रमुख भीड़ दृश्यों को अप्रैल और मई में शूट किया जाएगा। शहर में मानसून आने से पहले इन सींस को फिल्माने का विचार है।”