शाहरुख खान हुए 56 के, बॉलीवुड के सितारों ने ऐसे किया विश, जानें-‘बादशाह’ के सफर के बारे में

बॉलीवुड के बादशाह के नाम से मशहूर एक्टर शाहरुख खान मंगलवार (2 नवंबर) को 56 साल के हो गए। शाहरुख को फैंस और साथी कलाकार सोशल मीडिया पर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख के लिए जन्मदिन का एक प्यारा सा नोट साझा किया। आयुष्मान ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक शाह सर। आप और आपका परिवार सलामत रहे। निकली है दिल से ये दुआ! (आशा है कि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। यही इच्छा है)।” एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने लिखा- “हैप्पी बर्थडे शाहरुख। मे यू साईन ब्राइटेस्ट ऑलवेज।” इसी के साथ उन्होंने दिल और चमकते इमोटिकॉन का प्रयोग किया है।

अनुष्का ने शाहरुख की इंटेंस्ट पिक्चर को शेयर करते हुए विश किया। मलाइका अरोड़ा ने शाहरुख के साथ 'दिल से' फिल्म के उनके हिट गीत 'छैय्या छैय्या' से एक फोटो शेयर की।

मलाइका ने लिखा, '23 साल पहले मैं एक प्रशंसक लड़की थी और मैं अभी भी हूं। आपको इन सभी वर्षों में और आप कैसे खुद को आगे ले गए हैं, यह न केवल एक खुशी है बल्कि प्रेरणादायक भी है। इस साल,यह दिन अतिरिक्त विशेष है, यह दिन अतिरिक्त मीठा है और मुझे आशा है कि यह हमेशा इसी तरह बना रहेगा क्योंकि आप इसके लायक हैं। जन्मदिन मुबारक हो एसआरके।'


करण जौहर ने दिल खोलकर की शाहरुख की तारीफ

शाहरुख के खास दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर ने भी उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है। वे लिखते हैं, 'मैं उनसे पहली बार करण अर्जुन के सेट पर मिला था... मैं काजोल के साथ घूमने के लिए अपने पिता के साथ निकला था। उस समय मुझे इस बात का एहसास नहीं था कि मैं एक ऐसे व्यक्ति से मिलने जा रहा हूं जो मेरे जीवन, मेरे करियर और मेरे अस्तित्व को आकार देगा। उनके टैलेंट और उनकी पर्सनलिटी से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन मुझे उनकी मानवता और हृदय को जानने का सौभाग्य मिला है। वे एक बेजोड़ पिता, एक रॉक सॉलिड पति, एक प्यार करने वाला भाई, एक अपरिहार्य मित्र और बहुत कुछ हैं। आपको बहुत प्यार भाई। आपकी हर मन्नत पूरी हो और आपको भरपूर प्यार मिले। जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं।'

एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने ट्वीट किया,“जन्मदिन मुबारक हो प्रिय शाहरुख! आपने तूफान और सफलता दोनों का सामना किया है, यह आपके चरित्र और गरिमा के लिए एक वसीयतनामा है। आपका किसी और के विपरीत, लाखों लोगों के साथ एक आत्म संबंध है। आपको अधिकार है एक लीजेंड बनने का। आप उज्जलवल प्रकाश हैं शाहरुख। बस चमकते रहो।”

फिल्म निर्माता जोड़ी अब्बास-मस्तान ने लिखा, “प्रिय शाहरुख भाई आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, भगवान आपको आशीर्वाद दे। ढेर सारा प्यार।”

अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा,“हमारे हमेशा से पसंदीदा रहे शाहरुख खान को जन्मदिन मुबारक हो हमारे दिल में केवल आपके लिए प्यार है।”

मृणाल ठाकुर ने शाहरुख के साथ एक तस्वीर शेयर की और इसे कैप्शन दिया, “हैप्पी बर्थडे एसआरके।”

शाहरुख को सबसे पहले मिला था इस फिल्म का ऑफर

2 नवंबर 1965 को दिल्ली में पैदा हुए शाहरुख ने मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। जिंदगी के शुरुआती पांच साल वे मैंगलोर में रहे जहां उनके नाना रहते थे। उन्होंने पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल से की। शाहरुख ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज में एडमिशन लिया और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। इसी दौरान वे दिल्ली में थिएटर ग्रुप से जुड़ गए और स्टेज प्ले करने लगे। मास्टर्स की पढ़ाई के लिए अभिनेता ने जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्युनिकेशन में एडमिशन लिया लेकिन पढ़ाई बीच मे छोड़कर वह एक्टिंग में करियर बनाने निकल पड़े।

वर्ष 1981 में शाहरुख के पिता का कैंसर से निधन हो गया। उसके 10 साल बाद उनकी मां गुजर गईं। शाहरुख का पहला टीवी सीरियल लेख टंडन का ‘दिल दरिया’ था, लेकिन प्रोडक्शन की वजह से इसमें देरी हो गई। ऐसे में उनका पहला सीरियल 1989 में प्रसारित ‘फौजी’ था। इसके बाद शाहरुख का एक और सीरियल ‘सर्कस’ आया। बॉलीवुड में उन्हें पहला ऑफर हेमा मालिनी की फिल्म ‘दिल आशना है’ का मिला। हालांकि उनकी रिलीज हुई पहली फिल्म 1992 में आई ‘दीवाना’ रही। शाहरुख ने इसके बाद कई सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा दी। यह सफल सफर आज भी जारी है।