2 News : इस फिल्म में शाहरुख के साथ दोनों बेटों ने किया काम, ट्रेलर रिलीज, इस एक्टर पर 1.2 करोड़ का कर्ज

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे-बेटी धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से जुड़ते जा रहे हैं। उनकी बेटी सुहाना ने पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग में डेब्यू कर लिया था। शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन ने एक अनटाइटल्ड फिल्म की कहानी लिखी है और वे बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेंगे। इसी तरह साल 2014 में आई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में शाहरुख के छोटे बेटे अबराम एक गाने में पापा के साथ मस्ती करते दिखे। अब 'मुसाफा : द लॉयन किंग' फिल्म में शाहरुख, आर्यन और अबराम ने पहली बार साथ काम किया है।

आज सोमवार (12 अगस्त) को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें शाहरुख ने बब्बर शेर को आवाज दी है और शेर के दो बच्चों को आर्यन और अबराम ने आवाज दी है। इसके अलावा भी कई लोगों ने इसमें डबिंग की है। डिज्नी फिल्म्स इंडिया के इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, “बस एक ही होगा जंगल का राजा। द किंग शाहरुख खान मुसाफा बनकर वापस आया, साथ में आर्यन खान और अबराम खान उनके साथ।

मुसाफा : द लॉयन किंग इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी।” बता दें कि साल 2019 में आई ‘द लॉयन किंग’ में शेर की आवाज शाहरुख की थी और उसके बच्चे को आवाज आर्यन ने दी थी। ये अब तक की सबसे बड़ी कास्टिंग के साथ हिंदी में पेश की जाने वाली पहली एनिमेटेड फिल्म थी। अब शाहरुख और आर्यन के साथ अबराम की आवाज भी सुनने को मिलेगी। फिल्म हिंदी के साथ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

TMKOC फेम एक्टर गुरुचरण सिंह ने 34 दिन से नहीं खाया है खाना

सब टीवी के लोकप्रिय फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह इन दिनों चर्चाओं में हैं। वे मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। वे बगैर किसी को बताए कुछ दिन घर से गायब हो गए थे। गुरुचरण ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कहा कि मैं मुंबई में एक महीने से ज्यादा वक्त से काम की तलाश कर रहा हूं। मुझे पैसा चाहिए क्योंकि मुझे ईएमआई पे करना है और क्रेडिट कार्ड के पेमेंट भी करने हैं।

मुझे अभी भी पैसे मांगने पड़ते हैं और कुछ अच्छे लोग हैं जो मुझे पैसे उधार देते हैं। मैंने 34 दिन से खाना छोड़ दिया है। मैं लिक्विड डाइट पर हूं और दूध, चाय और कोकोनेट वॉटर पी रहा हूं। मैंने बीते 4 साल से सिर्फ फेलियर ही देखा है। मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं। बिजनेस और भी बहुत कुछ करने की कोशिश की, लेकिन सभी में फेल हो गया।

अब मैं थक गया हूं और कुछ कमाना चाहता हूं। मुझ पर बैंकों और क्रेडिट कार्ड कंपनियों का 60 लाख बकाया है और 60 लाख उन लोगों का भी है जिन्होंने मुझे पैसे उधार दिए हैं। कुल मिलाकर मेरा कर्ज करीब 1.2 करोड़ रुपए है। उल्लेखनीय है कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि गुरुचरण को TMKOC का बकाया भी नहीं मिला।