शाहरुख खान और मणि रत्नम का यह वीडियो हो रहा है वायरल, ‘बादशाह’ ने बताया पिछले 4-5 साल का दर्द

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ और ‘किंग खान’ के नाम से मशहूर शाहरुख खान (58) के लिए 2023 गोल्डन ईयर साबित हुआ। उनकी तीनों फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ सुपरहिट रहीं। इससे पता चलता है कि लोगों में आज भी शाहरुख का चार्म कायम है। शाहरुख 90 के दशक से सिनेमा में छाए हुए हैं। इस बीच बुधवार (10 जनवरी) रात शाहरुख को CNN-न्यूज18 इंडियन ऑफ दी ईयर 2023 का अवार्ड मिला। इस अवार्ड शो में दिग्गज फिल्ममेकर मणि रत्नम भी पहुंचे थे। शाहरुख और मणिरत्नम की जोड़ी ने साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ में साथ काम किया था।

इसे भारतीय सिनेमा की कुछ कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। लाइव इवेंट में शाहरुख बोले मणि सर, अब ये सब खुले में हो रहा है तो मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं, भीख मांग रहा हूं, मैं आपको हर बार यही कहता हूं कि मेरे साथ फिल्म कीजिए। मैं सच कह रहा हूं आप चाहेंगे तो इस बार मैं प्लेन पर आपके लिए 'छईयां-छईयां' कर लूंगा। इस पर मणि रत्नम से पूछा जाता है कि वो शाहरुख के साथ फिर से कब काम करेंगे।

तो मणि कहते हैं जब मैं प्लेन खरीद लूंगा। शाहरुख कहते हैं कि अगर मैं प्लेन खरीद लूं तो? इस पर मणि कहते हैं कि तो मैं आपके साथ डेफिनेटली फिल्म करूंगा। फिर शाहरुख बोलते हैं, मणि सर मैं आपको बता दूं कि जिस हिसाब से मेरी फिल्में चल रही हैं तो ये आपका प्लेन बहुत दूर नहीं है। फिर मणि कहते हैं कि आप चिंता मत कीजिए मैं इस प्लेन को जमीन पर उतार लाऊंगा। मणि और शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिंदगी में फिल्मों की तरह अंत में सब ठीक हो जाता है : शाहरुख खान

शाहरुख ने इवेंट के दौरान अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलकर बात की। शाहरुख ने कहा कि बीते 4-5 साल मेरे और परिवार के लिए थोड़े उथल-पुथल भरे रहे। कोविड के कारण आप लोगों के लिए भी बुरा वक्त रहा होगा। मेरी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो गईं। एनालिस्ट ने मेरे बारे में बुरा लिखना शुरू कर दिया। कहा जाने लगा कि मेरा टाइम खत्म हो गया है। कुछ बेवकूफ लोगों ने भी ऐसा ही करना शुरू कर दिया। पर मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।

और फिर निजी स्तर पर कुछ और अप्रिय, दिल दुखाने वाली चीजें हुईं, जिन्होंने परेशान कर दिया। इससे मैंने सबक सीखा कि चुप रहो, एकदम शांत और गरिमा के साथ काम करते रहो। जब आप सोचते हैं कि सबकुछ अच्छा चल रहा है, तभी अचानक कहीं से कुछ ऐसा होता है कि आपको तगड़ा झटका लगता है। लेकिन यही वह समय है, जब आपको आशावान, खुश और एक ईमानदार स्टोरीटेलर बनने की जरूरत है।

आप जो भी कर रहे हैं, उसे जारी रखिए और यह सोचना चाहिए कि यह एक गंदी कहानी का गंदा ट्विस्ट है। यह वो कहानी नहीं है, जिसे आप जी रहे हैं और यह 100 पर्सेंट कहानी का अंत नहीं है। क्योंकि किसी ने मुझसे कहीं कहा था कि जिंदगी में फिल्मों की तरह अंत में सब ठीक हो जाता है। और अगर ठीक न हो, तो अंत नहीं है। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। और मैं उस पर विश्वास करता हूं क्योंकि मेरा मानना है कि अच्छाई से अच्छाई का जन्म होता है।