2 News : शाहिद ने इस अंदाज में किया मीरा को बर्थडे विश, लंदन में इस भारतीय सिंगर पर दर्शक ने फेंका जूता

एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का आज शनिवार (7 सितंबर) को 30वां जन्मदिन है। इस मौके पर शाहिद ने मीरा को स्पेशल स्टाइल में विश किया है। शाहिद ने मीरा की कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं और उनके लिए अपने प्यार का इजहार किया। शाहिद ने लिखा, “वह जादुई है। वह अंदर से बाहर तक खूबसूरत है। वह मजबूत है, वह प्यार करने वाली है और उसकी मुस्कान मेरे दिल को रोशन कर देती है। यह जन्मदिन की लड़की पूरी तरह से मेरी है और मैं अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं कर सकता। जन्मदिन मुबारक हो, खूबसूरत। भगवान तुम्हें हमेशा और हमेशा आशीर्वाद दें, मेरा प्यार।”

उल्लेखनीय है कि शाहिद और मीरा अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्यारी-प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भी मीरा को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे मीरा। ढेर सारा प्यार और खुशियां।” अभिनेत्री नेहा धूपिया ने टिप्पणी की, “हैप्पी हैप्पी मीरा।” बता दें कि शाहिद और मीरा ने 7 जुलाई 2015 को दिल्ली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। बेटी मीशा का जन्म 2016 में हुआ था, जबकि साल 2018 में कपल ने बेटे जेन का स्वागत किया।

शाहिद के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह अपनी आगामी फिल्म 'देवा' में नए अवतार से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हैं। फिल्म अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी। शाहिद की पिछली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इस साल वेलेंटाइन वीक के दौरान रिलीज हुई थी। इसमें शाहिद ने पहली बार कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर की। फिल्म खूब पसंद की गई।

‘तौबा-तौबा’ गाने वाले पंजाबी सिंगर करण औजला पर फेंका गया जूता

विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ का गाना ‘तौबा-तौबा’ गाकर पंजाबी सिंगर करण औजला पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। हालांकि वे और भी कई पंजाबी गाने गा चुके हैं, जो हिट रहे हैं। करण इन दिनों यूके टूर पर हैं। लंदन शो के दौरान वे स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान किसी ने बाईं तरफ से एक सफेद रंग का जूता फेंका जो सीधा करण के चेहरे पर लगा। इसके बाद करण भड़क गए। करण ने तुरंत गालियां दी। वे शो को बीच में ही रोकते हुए जूता फेंकने वाले को ढूंढने लगे।

उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो मंच पर सामने आओ। क्या मैं इतना बुरा गा रहा हूं कि लोग जूते फेंकें? अगर आपको कोई समस्या है, तो सीधे मंच पर आकर मुझसे बात करें। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को पकड़कर वहां से ले गए। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया कि करण के साथ ऐसा क्यों किया गया था।

करण ने युवा दर्शकों से अपील की है कि वे ऐसे अपमानजनक व्यवहार से दूर रहें और कलाकारों का सम्मान करें। आपको बता दें कि करण वही सिंगर हैं, जिनका नाम पंजाब के नामचीन सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में आया था। करण ज्यादातर विदेश में ही रहते हैं और कभी-कभी भारत और पंजाब आते हैं।