दादा साहब फाल्के पुरस्कार : शाहरुख को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, यूं जताई खुशी, देखें विजेताओं की पूरी सूची

मुंबई में मंगलवार (20 फरवरी) रात में फिल्म जगत के प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड्स 2024 (DPIFF) समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में रानी मुखर्जी, शाहरुख खान, बॉबी देओल, करीना कपूर, शाहिद कपूर और विक्रांत मैसी समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स शामिल हुए। शाहरुख को इस साल दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया।

उन्होंने बीते साल आई उनकी सुपरहिट फिल्म 'जवान' के लिए यह अवार्ड जीता। ‘जवान’ में शाहरुख की को-स्टार रहीं नयनतारा ने बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार हासिल किया। शाहरुख ने अवार्ड मिलने के बाद स्पीच दी। शाहरुख ने कहा कि शुक्रिया सारे ज्यूरी मेंबर का जिन्होंने मुझे बेस्ट एक्टर के लायक समझा और बहुत साल हो गए मुझे बेस्ट एक्टर का अवार्ड नहीं मिला तो ऐसे लगने लगा था कि अब मिलेगा ही नहीं। मुझे बहुत खुशी है।

मुझे अवार्ड बहुत अच्छे लगते हैं, मैं थोड़ा लालची हूं, ग्रीडी हूं। मेरे से ज्यादा विनोद चोपड़ा को अच्छे लगते हैं। हम दोनों शेयर कर लेंगे विनोद। शाहरुख ने ‘जवान’ की पूरी टीम को भी शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि मैं सच में बहुत खुश हूं कि लोगों ने मेरा काम पहचाना जो मैंने किया।

किसी आर्टिस्ट का काम इंपोर्टेंट नहीं होता है, उनके आस-पास के लोग सभी चीजें साथ लेकर आते हैं। ‘जवान’ को बनाने में कई लोगों की मेहनत लगी है और उन्होंने मेरे अवार्ड जीतने में मदद की। मैं वादा करता हूं कि मैं हार्ड वर्क करता रहूंगा और इंडिया और विदेश में रह रहे लोगों को एंटरटेन करता रहूंगा। बता दें शाहरुख ने 2018 में आई जीरो के बाद एक्टिंग से लंबा ब्रेक ले लिया था। उन्होंने जनवरी 2023 में ‘पठान’ से वापसी की है।

ये है पुरस्कार विजेताओं की सूची

बेस्ट एक्टर - शाहरुख खान (जवान)
बेस्ट एक्ट्रेस – नयनतारा (जवान)
बेस्ट एक्ट्रेस - रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
बेस्ट डायरेक्टर - संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) - विक्की कौशल (सैम बहादुर)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - अनिरुद्ध रविचंदर (जवान)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) - वरुण जैन (तेरे वास्ते... जरा हटके जरा बचके)
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल - बॉबी देओल (एनिमल)
बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज - रुपाली गांगुली (अनुपमा)
बेस्ट एक्टर इन टीवी सीरीज - नील भट्ट (गुम है किसी के प्यार में)
टीवी सीरीज ऑफ द ईयर - गुम है किसी के प्यार में
बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज - करिश्मा तन्ना (स्कूप)
आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू द फिल्म इंडस्ट्री - मौसमी चटर्जी
आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू द म्यूजिक इंडस्ट्री - केजे येशुदास (गायक)