Pathaan Sunday Box Office: पठान की कमाई में रविवार को आएगा भारी उछाल, टूटेगा KGF 2 का रिकॉर्ड!

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की रफ्तार अभी भी धीमी नहीं पड़ी है। बल्कि रविवार को थिएटर्स में 'पठान' की कमाई का ट्रेंड बता रहा है कि 12वें दिन फिल्म का कलेक्शन फिर से एक रिकॉर्ड बना सकता है। जी हां, सैकनिल्क के डाटा के अनुसार, शनिवार के लिए एडवांस बुकिंग से 'पठान' का ग्रॉस कलेक्शन 5 करोड़ रुपये के बहुत करीब था। रविवार के लिए फिल्म ने एडवांस बुकिंग से तकरीबन 7.5 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। यानी 11वें दिन के मुकाबले 'पठान' की एडवांस बुकिंग ऑलमोस्ट 50% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आंकड़े ये भी बताते है कि रविवार को 'पठान' के दोपहर के शोज में ऑक्यूपेंसी शनिवार के रात के शोज के बराबर है। यानी रविवार रात तक शनिवार के मुकाबले 'पठान' के दर्शक अच्छे-खासे बढ़ने की उम्मीद हैं। जब एडवांस बुकिंग में 50% का उछाल आया है तो लाजमी है कि फिल्म का कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रविवार को 'पठान' के कलेक्शन में शनिवार के मुकाबले 30% से 35% का उछाल देखने को मिल सकता है। इस हिसाब से फिल्म की कमाई रविवार को 28 से 30 करोड़ के बीच रह सकती है। अगर रविवार को फिल्म ने 30 करोड़ कमाए तो ये पिछले एक हफ्ते में 'पठान' का सबसे बड़ा कलेक्शन होगा।

तीसरे नंबर पर पठान

भले ही पठान का इंडिया कलेक्शन 400 करोड़ से अधिक हो गया है लेकिन अभी भी फिल्म सबसे कमाऊ फिल्म की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। हिंदी में रिलीज हुई सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' है जिसने ऑलमोस्ट 511 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरे नंबर पर KGF 2 है जिसनें 434 करोड़ रूपये कमाए थे।

तोड़ सकती है यश की फिल्म का रिकॉर्ड

वहीं, अगर रविवार को फिल्म की कमाई 34 करोड़ तक पहुंच जाती है तो पठान 12 दिन में यश की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। लेकिन अगर रविवार के कलेक्शन से ये कमाल नहीं भी होता, तो सोमवार को होना तय है।

800 करोड़ का आंकड़ा पार

'पठान' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन सिर्फ 11 दिन में 780 करोड़ हो चुका है। रविवार को किंग खान की फिल्म बड़े आराम से वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।