2 News : शाहरुख ने अब इस सुपरहिट मूवी के मेकर्स से मिलाया हाथ, भारती-एल्विश को पुलिस ने किया तलब

सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही 58 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनका क्रेज फैंस के बीच आज भी कायम है। पिछले साल शाहरुख की रिलीज हुई तीनों फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ की रिपोर्ट देखकर इस बात को भलीभांति समझा जा सकता है। बॉक्स ऑफिस पर तूफान मच गया और ताबड़तोड़ कमाई हुई। शाहरुख ने साल 2018 की फ्लॉप फिल्म ‘जीरो’ के बाद धमाकेदार वापसी कर दिखा दिया कि उनमें अब भी दम है और लोगों में उनका चार्म है। अब प्रशंसक शाहरुख की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पिछले कई दिनों से किंग फिल्म की खबरें चल रही हैं, जिसमें शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। इस बीच ‘बादशाह’ ने एक और बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने का फैसला लिया है। उन्होंने 15 अगस्त को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी मूवी ‘स्त्री 2’ के मेकर्स के साथ काम करने मन बना लिया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान से मीटिंग हुई है।

सूत्र ने बताया कि शाहरुख पिछले कुछ महीनों में लगभग सभी फिल्मकारों से मिले हैं और उनसे पूछा है कि वो उनके साथ कैसी फिल्म बना सकते हैं। किंग खान को किसी का भी आइडिया उत्साहित नहीं कर पाया है। इसी सिलसिले में उन्होंने अमर और दिनेश से भी मुलाकात की है। दोनों ने शाहरुख को एक बिग बजट एडवेंचर मूवी का इडिया सुनाया है। शाहरुख को ये आइडिया अच्छा लगा है। ये मूवी ‘स्त्री 2’ यूनिवर्स का हिस्सा नहीं होगी। शाहरुख दोनों के साथ 2-3 मीटिंग कर चुके हैं लेकिन अभी तक फाइनल कॉल नहीं ली गई है। वे इस महीने के अंत तक दोनों को अपना फैसला सुनाएंगे। दिनेश का प्रोडक्शन हाउस शाहरुख के साथ राज एंड डीके की कॉमिक एक्शन एंटरटेनर के लिए भी चर्चा में है।

धोखाधड़ी वाले ऐप-आधारित घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ

बिग बॉस ओटीटी 1 के विजेता मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह को दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी वाले ऐप-आधारित घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस इन दोनों के अलावा तीन अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी। पुलिस को 500 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं, जिनमें आरोप लगाया गया है कि कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने हिबॉक्स नामक मोबाइल एप्लिकेशन का प्रचार किया और लोगों को इसके जरिए निवेश करने के लिए प्रेरित किया।

इस घोटाले के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी के अनुसार हिबॉक्स एक सुनियोजित घोटाले का हिस्सा था। आरोपी ने ऐप के माध्यम से प्रतिदिन 1 से 5 प्रतिशत और एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक के गारंटीशुदा रिटर्न का वादा किया। फरवरी 2024 में लॉन्च होने के बाद, 30000 से ज्यादा लोगों ने इसमें पैसा लगाया। हालांकि जुलाई से ऐप ने विभिन्न तकनीकी और कानूनी मुद्दों का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया।

पुलिस ने मास्टरमाइंड शिवराम के चार अलग-अलग बैंक खातों से 18 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को साल 2020 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था। तब उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। दूसरी ओर, एल्विश तो आए दिन विवादों में फंसते ही रहते हैं। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एल्विश की करोड़ों रुपए की संपत्तियां जब्त की थीं।