बेटे आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख, 19 दिन बाद 18 मिनट के लिए मिले

मुंबई क्रूज ड्रग केस में आरोपी आर्यन खान की बुधवार को बेल याचिका खारिज होने के बाद आज गुरुवार को उनके पिता और अभिनेता शाहरुख खान मुंबई की आर्थर रोड जेल पहुंचे। पिता और पुत्र के बीच तकरीबन 18 मिनट तक मुलाकात चली। इससे पहले बुधवार को मुंबई सेशन कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने 18 पन्नों में दिए आदेश में कहा कि पहली नजर में देखने पर पता चलता है कि आर्यन खान के खिलाफ सबूत हैं।

शाहरुख के साथ उनके स्टाफ के भी कुछ लोग हैं। हालांकि, आर्यन खान से शाहरुख खान ने ही मुलाकात की है। जेल सूत्रों की मानें तो पिता को देखते ही आर्यन टूट गए और फूट-फूट कर रोने लगे। बातचीत के दौरान भी 4 गार्ड मौजूद रहे। शाहरुख़ ने भी किसी सामान्य आरोपी के परिजन की तरह ही आर्यन से मुलाक़ात की। शाहरुख़ को कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया गया। मुलाकात का समय पूरा होने के बाद शाहरुख खुद ही बाहर निकल गए थे। 2 अक्टूबर को गिरफ्तार होने के बाद यह पहली बार है, जब आर्यन के परिवार का कोई सदस्य उनसे मिलने पहुंचा है।

मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी। बताया जा रहा था कि दोनों ही बेटे के लिए परेशान हैं और उसकी सेहत को लेकर जेल के अधिकारियों से जानकारी लेते रहते है।

NDPS कोर्ट में आर्यन की बेल खारिज होने के बाद अब उनके वकीलों के पास सिर्फ एक हफ्ता बचा है। इस एक हफ्ते में ही वो आर्यन को बेल दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे।