KKR की जीत के बाद बालकनी से गिरने वाले थे शाहरुख खान, बेटी सुहाना ने ऐसे बचाई जान

शाहरुख खान को न सिर्फ बेहतरीन अभिनेता के तौर पर जाना जाता है, बल्कि एक जिम्मेदार और समर्पित फैमिली मैन भी माना जाता है। किंग खान अपने परिवार के बारे में हमेशा संजीदा रहते हैं और इस बारे में खुलकर बात भी करते हैं। उनकी फिल्में तो उनका पैशन हैं ही, इसके साथ ही क्रिकेट के प्रति उनकी दिलचस्पी भी जगजाहिर है। आईपीएल मैचों के दौरान उन्हें अक्सर अपनी बेटी सुहाना के साथ मैचों का लुत्फ उठाते देखा जाता है।

एक बार साल 2012 में आईपीएल मैच देखते वक्त शाहरुख खान के साथ कुछ ऐसा हुआ था, जो बहुत कम लोगों को पता है। शाहरुख जब अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का उत्साह बढ़ा रहे थे, तो वह इतने एक्साइटेड हो गए थे कि वह बालकनी से गिरने वाले थे। इस रोमांचक और मजेदार किस्से का खुलासा खुद शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

यह किस्सा साल 2012 के आईपीएल मैच के दौरान का है, जब शाहरुख खान ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र किया था। शाहरुख ने बताया, मैं बस बालकनी में खड़ा था और अपनी टीम को चीयर कर रहा था। जब हम जीते, तो वह मेरे लिए एक अलग एहसास था। वह पहला मैच था, जब हमारी टीम ने जीत हासिल की थी। उस वक्त मैं बालकनी से गिरने ही वाला था, लेकिन मेरे बच्चों में से किसी एक ने, शायद सुहाना ने मुझे पकड़ कर खींच लिया। अगर वह नहीं होती, तो उस रात मैं उड़ जाता, लेकिन आखिरकार घर वापस आ गया।

इसके अलावा शाहरुख ने यह भी कहा, मैंने अपनी टीम को कभी चक दे इंडिया जैसी 70 मिनट लंबी स्पीच नहीं दी है। मैं मैच से पहले अपनी टीम के साथ कोई पेप टॉक नहीं करता। मैं अपनी जिंदगी में छोटे स्तर पर ही एक स्पोर्ट्समैन रहा हूं, इसलिए यह कभी नहीं किया।

शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, वह अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' की तैयारी में लगे हुए हैं। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है, जिसमें शाहरुख के साथ सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे।