2 News : शबाना आजमी की ‘डब्बा कार्टेल’ का टीजर आया सामने, ‘हेरा फेरी 3’ करने के लिए बेताब हैं प्रियदर्शन

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक और क्राइम से भरी सीरीज 'डब्बा कार्टेल' धूम मचाने को तैयार है। इसमें दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ कुछ और एक्ट्रेस भी हैं। 'डब्बा कार्टेल' को लेकर आज शुक्रवार (31 जनवरी) को बड़ी अनाउंसमेंट हुई। मेकर्स ने न केवल सीरीज का धमाकेदार टीजर रिलीज किया, बल्कि स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया। टीजर देश फैंस खुश नजर आ रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर छा गया। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इसके डायरेक्टर हितेश भाटिया हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी वेब सीरीज में शबाना ड्रग डिलीवरी करने वाली महिलाओं की सरगना बनी हुई हैं।

कहानी शुरू होती है कुछ महिलाओं से जो रोजी-रोटी के लिए एक छोटा-मोटा खाने वाला डब्बा बेचती हैं। उनकी किस्मत तब पलटती है, जब उनकी मुलाकात एक ड्रग माफिया से होती है। ड्रग्स की डिलीवरी के लिए माफिया डब्बों का इस्तेमाल करता है और उन्हें इसके लिए मोटी रकम भी देता है। शबाना के साथ बाकी महिलाएं पैसे के लिए यह काम करने को तैयार हो जाती हैं। यह काम करने में उन्हें मजा आने लगता है। मुश्किल तब होती है, जब उन पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की नजर पड़ती है और शबाना, ‘महाराजा’ फेम शालिनी पांडे समेत महिलाएं फंस जाती हैं।

‘डब्बा कार्टेल’ का 1 मिनट 10 सैकंड का टीजर सबका ध्यान खींचने में सफल रहा। सीरीज में शबाना, शालिनी, अंजलि आनंद, ज्योतिका, श्री प्रकाश मिश्रा, सलीम हुसैन मुल्ला, निमिशा सजायन, जिशू सेनगुप्ता, साईं ताम्हणकर और गजराव राव जैसे सितारे हैं। सीरीज 28 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। उल्लेखनीय है कि शबाना ने कला फिल्मों से करिअर शुरू करने के बाद व्यावसायिक सिनेमा की ओर रुख किया था। वह हर तरह के रोल में फिट हो गईं। शबाना ने मशहूर गीतकार व लेखर जावेद अख्तर के साथ शादी की है।

प्रियदर्शन को अक्षय कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई तो डायरेक्टर ने लिखा...

फैंस अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट को लेकर काफी रोमांचित हैं। 'हेरा फेरी 3' को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन के 68वें जन्मदिन पर फैंस को एक बड़ा तोहफा मिला है। प्रियदर्शन अब कल्ट कॉमेडी मूवी 'हेरा फेरी 3' को डायरेक्ट करेंगे। प्रियदर्शन के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से शुभकामनाएं दीं।

अक्षय ने ट्वीट किया, “हैप्पी बर्थडे प्रियदर्शन सर! डरावने सेट पर और भूतों से घिरे होने के बाद इस जश्न को मनाने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है? एक मेंटर और एक ऐसे इंसान जो मास्टरपीस बनाने के लिए जाने जाते हैं। आपका दिन रीटेक से भरा हो। एक शानदार साल की शुभकामनाएं!”

अक्षय के इस ट्वीट पर प्रियदर्शन ने लिखा, “अक्षय कुमार शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद। बदले में मैं भी आपको एक तोहफा देने वाला हूं। मैं हेरा फेरी 3 करने के लिए बेताब हूं। अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल तुम सभी तैयार हो।” सुनील शेट्टी ने भी प्रियदर्शन के ट्वीट पर सहमति जताते हुए लिखा, “हेरा फेरी और पूछ पूछ!!! करते हैं हेरा फेरी 3”