देखें देशभक्ति के दो रंग : अजय की भुज का दूसरा Trailer और सिद्धार्थ की शेरशाह का BTS Video रिलीज

अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की की मच अवेटेड फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' का दूसरा ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है। ट्रेलर देशभक्ति से भरपूर है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसमें अजय कहते हैं कि हम उस महाछत्रपति शिवाजी की औलाद हैं, जिन्होंने मुगलों को घुटनों पर ला दिया था और अपने खून से हिंदुस्तान का इतिहास लिखा था। फिल्म 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ट्रेलर में अजय की दमदार आवाज में डायलॉग सुनाई दिए। फिल्म में अजय-सोनाक्षी के साथ संजय दत्त, नोरा फतेही जैसे और भी सितारे हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे भी काफी सराहा गया था।


भुज : तीन गाने किए जा चुके हैं रिलीज

यह फिल्म अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म भारतीय वायुसेना के एक जांबांज अधिकारी विजय कार्णिक के बारे में है। वे हमले के समय भुज हवाईअड्डे के प्रभारी थे और फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने हमले के बाद पास के गांव माधापार की 300 महिलाओं की मदद से एक पूरे एयरबेस को फिर से खड़ा कर दिया। इस मुहिम में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। कुछ समय पहले मेकर्स ने फिल्म के गाने रिलीज कर दिए हैं। गाना हंजुगम, भाई-भाई और जालिमा कोकाकोला दर्शकों के सामने आ चुके हैं। जहां भाई-भाई में संजय दत्त नजर आए वहीं जालिमा कोकाकोला गाने में नोरा का धमाकेदार डांस है।


शेरशाह : कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी पर आधारित

अमेजन प्राइम वीडियो ने आज कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की प्रेरक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म शेरशाह से एक बीटीएस वीडियो जारी किया है। वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आने वाली फिल्म की पूरी टीम के रियल-टू-रील ट्रांसफॉर्मेशन की गहराई से जानकारी दी गई है। बत्रा परिवार का दौरा करना, किंवदंती को बेहतर ढंग से जानना, इंटेंसिव आर्मी ट्रेनिंग, आकर्षक किस्से सुनना और कर्नल संजीव जामवाल से ट्रेनिंग लेना जो कैप्टन के साथ तैनात थे, सिद्धार्थ को प्रत्येक कैरेक्टर की विशेषता को चुनना था और उसका पालन करना था। विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित शेरशाह पीवीसी के जीवन से प्रेरित है। इसमें सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का प्रीमियर 240 देशों और क्षेत्रों में 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।