दूसरे दिन भी नहीं जगी ‘उलझ’ से कमाई की उम्मीद, अजय-तब्बू की फिल्म का भी निकलता दिख रहा दम, देखें...

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शनिवार (3 अगस्त) को सिर्फ 1.7 करोड़ रुपए की कमाई की। पहले दिन की कमाई भी मात्र 1.15 करोड़ रुपए रही थी। दूसरे दिन थोड़ा सुधार तो है लेकिन यह आंकड़ा देख लग रहा है कि छुट्टी का दिन होने के बावजूद रविवार को भी कोई बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसे में यह फ्लॉप कैटेगरी की तरफ कदम बढ़ा देगी। दो दिन में इसकी कमाई 2.85 करोड़ रुपए हुई है।

शनिवार को ‘उलझ’ ने सिनेमाघरों में ओवरऑल 19.11 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी ली यानी इतनी सीटें भरीं। मॉर्निंग शो में यह 8.64, ऑफ्टरनून शो में 18.2, इवनिंग शो में 21.33 और नाइट शो में 28.45 प्रतिशत रहा। ‘उलझ’ की कहानी की बात करें तो इसमें जान्हवी इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) की ऑफिसर ‘सुहाना’ का रोल कर रही हैं। वह सबसे यंगेस्ट डेपुटेड हाई कमिश्नर हैं। उनके कलीग ने उन पर नेपोटिजम प्रोडक्ट का टैग लगा रखा है और उनके ऊपर सभी को डाउट रहता है।

इसी दौरान उन्हें लंदन एंबेसी में एक चैलेंजिंग मिशन मिलता है। ‘उलझ’ का डायरेक्शन सुधांशु सरिया ने किया है। इसमें जान्हवी के साथ एक्टर गुलशन देवैया लीड रोल में हैं। साथ ही आदिल हुसैन, रोशन मैथ्यू और मियांग चांग भी हैं। फिल्म को विनीत जैन और अमृता पांडे ने जंगली पिक्चर्स बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

‘शैतान’ और ‘मैदान’ के बाद अजय की इस साल की तीसरी फिल्म है ‘औरों में कहां दम था’

‘औरों में कहां दम था’ के साथ अजय देवगन दर्शकों के बीच हाजिर हो गए हैं। फिल्म में एक बार फिर से अजय व तब्बू की जोड़ी है। दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म शुक्रवार (2 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई। ओपनिंग डे पर फिल्म का रिस्पोंस देखने के बाद इससे कम ही उम्मीदें बची हैं। इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.1 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया था।

नीरज पाण्डेय के निर्देशन में बनी फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। इसने शनिवार को 2.15 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया। फिल्म दो दिन में 4.15 करोड़ ही बटोर पाई है। देखते हैं संडे को इसका क्या हाल रहता है। फिल्म में शांतनु महेश्वरी और साई मांजरेकर भी अहम रोल में हैं, जिन्होंने अजय और तब्बू के यंगर वर्जन का किरदार निभाया है। बता दें अजय की इसी साल दो और फिल्में भी रिलीज हुई थीं।

इनमें से ‘शैतान’ ने शानदार कमाई की, जबकि ‘मैदान’ ने मुंह की खाई। दूसरी ओर, तब्बू की पिछली फिल्म ‘क्रू’ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बीच हॉलीवुड मूवी ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने शनिवार को भारत में 8 करोड़ 66 लाख रुपए जुटाए और उसका टोटल कलेक्शन 102.81 करोड़ रुपए हो गया है। उधर विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ ने 3 अगस्त को 1 करोड़ 1 लाख रुपए की कमाई की। इसकी कुल कमाई 58.51 करोड़ रुपए हो गई है।