मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' का 8वां सीजन भी हर बार की तरह खूब सुर्खियां बटोर रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक इसके दो एपिसोड आ चुके हैं। हाल ही में इसका गेस्ट रिवील प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें शो के कुछ बेहद दिलचस्प पलों को दिखाया गया है। नए प्रोमो में आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, अनन्या पांडे, सारा अली खान, रानी मुखर्जी, रोहित शेट्टी, काजोल और अजय देवगन दिखाई दे रहे हैं।
इससे पता चलता है कि आने वाली कड़ियों में ये सेलेब्रिटीज रंग जमाएंगे यानी इनके साथ एपिसोड शूट किए जा चुके हैं। शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी, जबकि दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स सनी और बॉबी की जोड़ी आई थी। अब तीसरे एपिसोड में सारा अली खान अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे के साथ दिखेंगी। सारा, अनन्या व आदित्य रॉय कपूर की लव लाइफ को लेकर बात करेंगी।
रैपिड-फायर राउंड के दौरान करण ने सारा से एक ऐसी चीज के बारे में पूछा जो अनन्या के पास है और उनके पास नहीं है। सारा ने कहा, 'एक नाइट मैनेजर।' सारा का इशारा आदित्य की ओर था। क्लिप में आगे अनन्या कहती हैं, 'मैं कोय कपूर की तरह महसूस कर रही हूं।' इतना कहते ही वह शरमा जाती हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से अनन्या और आदित्य एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्हें कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। हाल ही अनन्या के जन्मदिन पर दोनों मालदीव में थे।
कनिका माहेश्वरी और अंकुर घई के है एक 8 साल का बेटा, हो रहे अलगटीवी एक्ट्रेस कनिका माहेश्वरी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कनिका ने 'कहानी घर घर की', 'राजा की आएगी बारात', 'गीत-हुई सबसे पराई' व 'दीया और बाती हम' जैसे सीरियल्स में अदाकारी से काफी शौहरत हासिल की। हालांकि इस समय उनकी पर्सनल लाइफ में सबकुछ सही नहीं चल रहा। कहा जा रहा है कि कनिका ने पति अंकुर घई से तलाक के अर्जी दायर कर दी है। कनिका ने जनवरी 2012 में अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड अंकुर से शादी की थी।
अप्रैल 2015 में कनिका के बेटा रियांश हुआ। कपल के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि वे दोनों चार साल से ज्यादा समय से अलग रह रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की। कनिका बेटे के साथ मुंबई, जबकि अंकुर दिल्ली में रहते हैं। अगले साल तक कपल को औपचारिक तलाक मिल जाएगा।
कनिका ने अभी तक तलाक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन अंकुर ने विवाद को निराधार बताया है। कनिका और अंकुर साल 2013 में डांस रियलिटी शो 'नच बलिये' सीजन 6 में साथ नजर आए थे। दोनों ने कुछ शॉर्ट फिल्में भी प्रोड्यूस की और साथ में कुछ वेब सीरीज भी कर चुके हैं।