देखें-‘हम दो हमारे दो’ का ट्रेलर, विद्युत की ‘सनक’ और तापसी की ‘रश्मि रॉकेट’ फिल्म के गाने

एक्ट्रेस कृति सेनन और एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया। इसमें बिल्कुल हटकर कॉन्सेप्ट है। ट्रेलर देखने में बहुत ही दिलचस्प और मनोरंजक है। फिल्म में परेश रावल, रत्ना पाठक शाह, अपारशक्ति खुराना और प्राची शाह भी अहम भूमिकाओं में हैं। अपारशक्ति ने ट्रेलर को सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “हमारे ट्रेलर के साथ अब होगी ये दिवाली फैमिली वाली। हम दो हमारे दो का ट्रेलर आउट हो चुका है। फिल्म का प्रीमियम 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा।”

ट्रेलर में हम देख सकते हैं कि कृति से शादी करने को राजकुमार अपनी क्यूट सी फैमिली बनाने के लिए माता-पिता को गोद लेने की मशक्कत कर रहे हैं। कृति की शर्त रहती है कि वे उसी लड़के से शादी करेगी, जिसकी एक क्यूट सी फैमिली हो। माता-पिता ढूंढने में अपारशक्ति, राजकुमार की मदद करते हैं। फिर एंट्री होती है परेश और रत्ना की। रत्ना, परेश के बचपन का प्यार रहती है। रत्ना हालांकि परेश को बिल्कुल भी पसंद नहीं करतीं, लेकिन राजकुमार के लिए दोनों माता-पिता बनने को तैयार हो जाते हैं। यहां से कहानी एक नया मोड़ लेती है। अभिषेक जैन फिल्म के डायरेक्टर हैं और मैडॉक फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है।

‘सनक’ का यह गाना है ‘अग्निसाक्षी’ के इस गाने का नया वर्जन

एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सनक - होप अंडर सीज' के ट्रेलर के बाद अब निर्माताओं ने पहला रोमांटिक गाना 'ओ यारा दिल लगाना' रिलीज कर दिया है। यह विद्युत जामवाल और रुक्मिणी मैत्रा पर फिल्माया गया है। यह फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट होगा। यह जैकी श्रॉफ, मनीषा कोईराला और नाना पाटेकर की फिल्म 'अग्निसाक्षी' (1996) के गाने का नया वर्जन है। इस एक क्लब के कूल बैकड्रॉप पर शूट किया गया है जहां विद्युत-रुक्मिणी एक-दूसरे के लिए प्यार का खूबसूरती से इजहार करते हुए दिख रहे हैं।

ओरिजनल गाने को नदीम-श्रवण ने कंपोज किया था, जबकि इसका नया वर्जन चिरंतन भट्ट ने तैयार किया है। गाने को स्टेबिन बेन और दीक्षा तूर ने आवाज दी है। बोल मनोज यादव ने लिखे हैं। विद्युत, रुक्मिणी, चंदन रॉय सान्याल व नेहा धूपिया अभिनीत, 'सनक-होप अंडर सीज' 15 अक्टूबर डिज्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर स्ट्रीम होगी। यह विपुल अमृतलाल शाह प्रोडक्शन की फिल्म है, जिसका निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है।

रश्मि रॉकेट मूवी 15 अक्टूबर से जी5 पर होगी स्ट्रीम

तापसी पन्नू स्टारर 'रश्मि रॉकेट' रिलीज के लिए तैयार हैं। यह फिल्म जी5 पर 15 अक्टूबर से स्ट्रीम हो जाएगी। निर्माताओं ने अब फिल्म का एक और गाना 'जिंदगी तेरे नाम' लॉन्च कर दिया है, जिसमें तापसी और प्रियांशु पेन्युली हैं। यह एक भावनात्मक रचना है जो हर किसी के दिल को छू लेगी। अमित त्रिवेदी ने इस गाने को गाया और कंपोज किया है। अमित के फैंस के लिए गाना किसी ट्रीट से कम नहीं है। कौसर मुनीर ने इसके बोल लिखे हैं। गाना उन सभी कपल्स को समर्पित है, जो असफलताओं से गुजरते हैं, लेकिन एक साथ चुनौतियों का सामना करते हैं।

गाने को तापसी पर खूबसूरती से चित्रित किया गया है, जो अपने पेशेवर जीवन में एक कठिन समय से गुजर रही है। इससे उसके निजी जीवन पर भी प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि उनके पास अपने पार्टनर प्रियांशु का समर्थन है, जो इस कठिन समय में उसके साथ है। तापसी ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा, “तू जो डगमगाया साथी, साथ हम भी थम गए।” आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित फिल्म में सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और सुप्रिया पिलगांवकर भी हैं।