‘गुंटूर कारम’ और ‘हनुमान’ का कमाई में बढ़िया प्रदर्शन जारी, ‘मैरी क्रिसमस’ सहित इन 6 फिल्मों का ये है रिपोर्ट कार्ड

साउथ इंडियन स्टार महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म रिलीज के पहले दिन 12 जनवरी से बढ़िया कमाई कर रही है। महेश बाबू ने 2 साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। फिल्म ने भारत में 41.3 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन 13.55 करोड़ व तीसरे दिन 14.05 करोड़ का कलेक्शन किया। अब चौथे दिन यानी पहले सोमवार की कमाई सामने आ गई है।

खबरों के मुताबिक ‘गुंटूर कारम’ ने 15 जनवरी को 14.50 करोड़ की कमाई कर मंडे टेस्ट पास कर लिया। इसी के साथ इसकी कुल कमाई 83.40 करोड़ रुपए पहुंच गई है। अब बात करते हैं एक और साउथ इंडियन एक्टर तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' की। यह भी 12 जनवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'हनुमान' ने सोमवार (15 जनवरी) को भारत में लगभग 14.5 करोड़ की कमाई की।

इसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन 55.15 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को सभी भाषाओं में 8.05 करोड़, शनिवार को 12.45 करोड़ और रविवार को 16 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसे प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है। कहानी एक सामान्य व्यक्ति की है जिसे अप्रत्याशित रूप से सुपरपावर मिल जाती हैं जिसके बाद वह अपने अंदर एक नई ताकत की खोज करता है। सोमवार को साउथ इंडियन स्टार धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ की कमाई 6.50 करोड़ हुई। फिल्म ने पिछले चार दिनों में भारत में 30.45 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

‘मैरी क्रिसमस’ में नहीं चला कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति का जादू

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ भी इस शुक्रवार (12 जनवरी) को सिनेमाघरों में पहुंची थी। इसमें कैटरीना और विजय की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आ रही है। दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस दी है लेकिन फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं। कलेक्शन कि बात करें तो ‘मैरी क्रिसमस’ ने रिलीज के पहले दिन 2.45 करोड़, दूसरे दिन 3.45 करोड़ और तीसरे दिन 3.83 करोड़ रुपए कमाए।

अब इसकी चौथे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। इसने सोमवार (15 जनवरी) को मात्र 1.65 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म की कुल कमाई 11.38 करोड़ रुपए हो गई है। कैटरीना की पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ और विजय की ‘जवान’ थी। दोनों फिल्में सफल रही थीं, लेकिन ‘मैरी क्रिसमस’ का हाल बेहाल है। 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की 'डंकी' के कमाई के 26वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।

सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने चौथे सोमवार भारत में 50 लाख रुपए का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 224.82 करोड़ हो गया है। दुनियाभर में 'डंकी' ने 460.70 करोड़ रुपए कमाए हैं। 22 दिसंबर को रिलीज हुई प्रभास की ‘सालार’ ने 25वें दिन भारत में 55 कमाए। उसकी कुल कमाई 404.45 करोड़ रुपए हो गई है।