‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ हुई 100 करोड़ पार, ‘फाइटर’ सहित इन 4 फिल्मों की भी देखें कमाई की रफ्तार

एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं। वेलेंटाइन वीक के दौरान रिलीज की गई फिल्म में शाहिद और कृति की लव केमिस्ट्री कई फैंस को खूब अच्छी लगी। फिल्म एक रोबोट और साइंटिस्ट की इम्पॉसिबल लव स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रविवार (18 फरवरी) को 6 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी के साथ फिल्म की भारत में कुल कमाई 58.20 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म ने 6.7 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ओपनिंग ली थी। इसने दूसरे दिन 9.65 करोड़, तीसरे दिन 10.50 करोड़, चौथे दिन 3.75 करोड़, पांचवें दिन 3.85 करोड़, छठे दिन 6.75 करोड़, 7वें दिन 3 करोड़, 8वें दिन 2.85 करोड़ और 9वें दिन 5 करोड़ रुपए कमाए।

गौरतलब है कि 10वें दिन फिल्म ने ओवरसीज में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म का कुल कलेक्शन 107.86 करोड़ हो गया है। भारत की पहली एरियल फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे सितारे हैं। इसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। 'वॉर' और 'बैंग बैंग' के बाद यह ऋतिक और सिद्धार्थ के बीच तीसरा सहयोग है। 25 जनवरी को रिलीज हुई 'फाइटर' का सिनेमाघरों में चौथा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ बनाए हुए है। इसने 25वें दिन रविवार को 2.10 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 206.30 करोड़ रुपए हो गया है।

गुरु रंधावा की पहली फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ ने छुआ यह खास आंकड़ा

इसी शुक्रवार (16 फरवरी) को रिलीज हुई पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा की एक्टिंग डेब्यू फिल्म ‘कुछ खट्‌टा हो जाए’ ने पहले वीकेंड पर 1 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपए, दूसरे दिन इसने 44 लाख रुपए और तीसरे दिन रविवार को 31 लाख रुपए का बिजनेस किया। फिल्म में गुरु के अपोजिट एक्ट्रेस सई मांजरेकर हैं। इसके अलावा इसमें अनुपम खेर, ईला अरुण और अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी हैं।

दूसरे रविवार को साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ ने भी पहले से बेहतर कमाई की है। फिल्म ने 10वें दिन 46 लाख रुपए का बिजनेस किया और अब इसका टोटल कलेक्शन 16 करोड़ 24 लाख रुपए हो गया है। फिल्म का डायरेक्शन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने किया है। साउथ इंडियन एक्टर रवि तेजा की ‘ईगल’ ने अपने दूसरे रविवार को 44 लाख रुपए का बिजनेस किया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 22 करोड़ 85 लाख रुपए हो गया है।