‘मिशन रानीगंज’ ने ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ व ‘दोनों’ को पछाड़ा, ‘जवान’ 1100 करोड़ पार, इन 3 फिल्मों का भी जानें हाल

इस साल ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ की जबरदस्त सफलता से फिल्म इंडस्ट्री उत्साहित है। सिनेमाघरों में लगातार नई-नई फिल्में पहुंच रही हैं। हालांकि इनके लिए दर्शकों में सनी देओल और शाहरुख खान की फिल्मों जैसा क्रेज नहीं दिख रहा। बहरहाल शुक्रवार (6 अक्टूबर) को दो फिल्में अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ रिलीज हुई।

इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार (5 अक्टूबर) को सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा की फिल्म ‘दोनों’ ने थिएटर्स में दस्तक दी। अब हम इन तीनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालेंगे। सबसे पहले बात करते हैं ‘मिशन रानीगंज’ की। यह एक बहादुर खनन इंजीनियर दिवंगत जसवंत सिंह गिल द्वारा साल 1989 में किए गए बचाव मिशन की सच्ची कहानी पर आधारित है।

Sacnilk.com के अनुसार फिल्म ने पहले दिन भारत में 2.80 करोड़ रुपए की कमाई की। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म में अक्षय के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं। अब ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ का हाल भी देख लिया जाए। करण बुलानी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म ने पहले दिन मात्र 80 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म में भूमि के साथ शहनाज गिल, शिबानी बेदी, कुशा कपिला और डॉली सिंह भी हैं।

फिल्म पांच दोस्तों और महिला यौन सुख की अवधारणा के साथ उनकी मुलाकात के इर्द-गिर्द घूमती है। अब नंबर आता है ‘दोनों’ का। इसकी पहले दिन की कमाई मात्र 35 लाख रुपए ही रही। यह राजवीर और पलोमा के साथ सूरज बड़जात्या के बेटे डायरेक्टर अवनीश बड़जात्या की भी पहली ही फिल्म है।

‘जवान’ के साथ देखें ‘फुकरे 3’, ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ की रिपोर्ट

‘जवान’ अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। शुक्रवार शाम शाहरुख खान की प्रबंधक पूजा ददलानी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया कि जवान ने 1100 करोड़ रुपए पार करने वाली पहली फिल्म बनकर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म की कमाई अब 1103.27 करोड़ रुपए हो गई है।

इसने भारत में 619.92 करोड़ और विदेशों में 369.90 करोड़ रुपए कमा लिए। बता दें कि ‘जवान’ को 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था। फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट 28 सितंबर को कंगना रनौत अभिनीत ‘चंद्रमुखी 2’ और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई।

तीनों फिल्मों में कॉमेडी से भरपूर ‘फुकरे 3’ बाजी मारने में सफल रही। इसमें पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। भारत में फिल्म का अब तक का कलेक्शन 65 करोड़ रुपए के पार जा चुका है। सैकनिल्क के मुताबिक ‘फुकरे 3’ ने 9वें दिन शुक्रवार (6 अक्टूबर) को बॉक्स ऑफिस पर 2.20 करोड़ रुपए की कमाई की।

उसने पहले दिन 8.82 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसी तरह ‘चंद्रमुखी 2’ ने अब तक कुल 34.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। 'द वैक्सीन वॉर' बॉक्स ऑफिस पर शुरू से ही सुस्त दिखाई दे रही है। फिल्म ने 8 दिनों में कुल 8.5 करोड़ रुपए कमाए थे। इसने 9वें दिन तो 8-9 लाख रुपए की ही कमाई की।