कार्तिक ने होम टाउन ग्वालियर में लॉन्च किया ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर, फिल्म में साफ झलक रही एक्टर की मेहनत

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर फैंस में लंबे समय से क्रेज बना हुआ है। वे मूवी के सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच शनिवार (18 मई) को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। मूवी भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड विनर मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है। ट्रेलर कार्तिक ने अपने होम टाउन ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के रूप सिंह स्टेडियम में ट्रेलर लॉन्च किया। जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इसमें कार्तिक सैनिक, मुक्केबाज, पहलवान, एथलीट के रूप में दिखे। मूवी मुरलीकांत की जिंदगी के संघर्ष को दिखाती है। ट्रेलर की शुरुआत में बताया जाता है कि जंग में नौ गोली लगने की वजह से वे दो साल से कोमा में हैं। इसके बाद चंदू के जीवन के पिछले घटनाक्रमों को दिखाया जाता है। यकीनन ये ट्रेलर देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। इसमें साल 1965 की जंग की झलक भी नजर आई है। तीन मिनट 15 सैकंड लंबे ट्रेलर में कार्तिक की मेहनत साफ झलक रही है।

मुरलीकांत के किरदार में कार्तिक पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं। उनका गजब का बॉडी ट्रासफॉर्मेशन भी देखने को मिल रहा है। डायरेक्टर कबीर खान की इस फिल्म का हर सीन एक असर छोड़ता दिखता है। इसे साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है। फिल्म 14 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी।

करोड़ों दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

शनिवार को ट्रेलर रिलीज को लेकर कार्तिक (33) लंबे समय के बाद अपने होम टाउन ग्वालियर पहुंचे और शहर में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्तिक ने कहा कि मेरे अपने शहर ग्वालियर के लिए थैंक यू सो मच, इतना प्यार देने के लिए, मुझे ग्वालियर से हमेशा बहुत प्यार मिलता है। ट्रेलर लॉन्च से पहले वह ग्वालियर में अपने पुराने स्कूल भी गए और वहां टीचर्स और प्रिंसिपल से मिले, जो एक रोमांचक पल था।

कार्तिक इस फिल्म के बाद डायरेक्टर अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में दिखेंगे। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इसमें कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित हैं। कार्तिक आखिरी बार पिछले साल आई 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी थीं। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।