दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (61) इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस सीरीज में जहां मनीषा कोइराला, फरदीन खान और शेखर सुमन ने एक्टिंग की दुनिया में जोरदार वापसी की है, वहीं अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अध्ययन सुमन, ताहा शाह, जेसन शाह जैसे कलाकार भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर भंसाली ने अब पिंकविला से बातचीत में इस बारे में खुलकर बात की।
भंसाली ने कहा कि जब मैं गुस्से में होता हूं, तो मुझे सबसे अच्छे चुटकुले सूझते हैं। मैं एक ह्यूमर-लविंग शख्स हूं। कॉमेडी फिल्मों को लेकर भंसाली ने कहा कि मुझे उस तरह की कहानियां पसंद हैं, जो फूहड़ नहीं बल्कि बुद्धिमान हो। भंसाली ने दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान का उदाहरण देते हुए कहा कि वे बहुत मजाकिया और तेज हैं। एक बार सलमान ने मुझसे कहा था कि अगर कोई आपकी फिल्म देखता है और पूरी गेयटी गैलेक्सी एक साथ बैठी हो, तो आपको केवल एक ‘ह्म्म’ सुनाई देगा।
यही वह हंसी है जो आप अपनी फिल्म में देते हैं। सलमान ने एक कॉमेडी फिल्म बनाने की सलाह देते हुए कहा कि इसके लिए आपको बहुत हिम्मत की जरूरत होगी। वैसे मैं अपनी हंसी का आनंद लेता हूं। मैं अपने वन-लाइनर्स को भी काफी एंजॉय करता हूं। मुझे वो लोग पसंद हैं, जो अच्छा मजाक कर लेते हैं। मुझे वो लोग भी पसंद हैं, जो सीधे-सीधे कॉमेडी करते हैं।
हंसने में सक्षम होने के लिए हास्य बहुत महत्वपूर्ण है और मेरे सबसे अच्छे चुटकुले तब आते हैं जब मैं गुस्से में होता हूं। तभी क्लासिक वन-लाइनर्स सामने आते हैं और हर कोई वहां जाकर हंसने के लिए एक कोना ढूंढने के लिए दौड़ रहा होता है। बता दें कि भंसाली ने सलमान के साथ ‘खामोशी : द म्यूजिकल’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ तथा शाहरुख के साथ ‘देवदास’ फिल्म बनाई थी।
‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ में अदिति राव हैदरी ने निभाया है ‘बिबोजान’ का रोलसोशल मीडिया पर ‘हीरामंडी’ के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह है एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के किरदार 'बिबोजान' के 'गजगामिनी' गाने 'सैयां हटो जाओ' में वॉक। फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हो रहे हैं। अब अदिति ने इस पर रिएक्शन दी है। अदिति ने ‘जूम’ के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं पता कि इस वॉक को क्या कहते हैं, क्योंकि यह भरतनाट्यम डांस जैसा कुछ नहीं है जो मैं जानती हूं और मैंने इसे कभी सीखा भी नहीं।
मैं किसी से पूछना चाहती हूं, मेरे डांस टीचर संजय सर, ये क्या है? क्या ये कोई 'गजगामिनी' चाल है, कोई हंस चाल है? वह चाल क्या है मैं नहीं जानती! मैं कहूंगी कि संजय सर ने मुझसे यही करने को कहा था। संजय सर ने मुझसे जो भी करने को कहा और जो भी उन्होंने मुझसे कहा, मैंने वही किया।
मुझे पता है कि कथक में 'मयूर' नृत्य है, फिर 'गजगामिनी' है, लेकिन मुझे यकीन है कि ये सभी नृत्य के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह क्या था, मुझे पता लगाना चाहिए। मैं इंस्टाग्राम पर रील दर रील जो भी देखती हूं, उस क्लिप पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है।