BO Collection : ये है सूर्या की ‘कंगुवा’ की पहले दिन की कमाई, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ का ऐसा है हाल

साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' का फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म गुरुवार (14 नवंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस एपिक-ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन शिवा ने किया है। पैन इंडिया रिलीज हुई फिल्म ‘की एडवांस बुकिंग जबरदस्त तरीके से हुई थी जिससे उम्मीद थी की फिल्म पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करेगी। अब ओपनिंग डे की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कंगुवा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपए जुटाए। यह तेलुगू अभिनेता सूर्या के करिअर की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है। हालांकि 'कंगुवा' साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत की 'वेट्टैयन' और थलापति विजय की ‘GOAT’ से पीछे रही। माना जा रहा है कि अगले तीन दिन यानी पहले वीकेंड पर 350 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है।

‘कंगुवा’ की सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स की तो काफी तारीफ हो रही है लेकिन लोगों की इसकी कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस में दम नजर नहीं आया। कंगुवा’ में सूर्या लीड रोल में हैं और बॉबी ‘एनिमल’ के बाद एक बार फिर से विलेन की भूमिका से लोगों का दिल जीतने की कोशिश में हैं। एक्ट्रेस दिशा पाटनी की यह डेब्यू तमिल फिल्म भी है। फिल्म में योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, रवि राघवेंद्र, केएस रवि कुमार, जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम और बीएस अविनाश जैसे कलाकार भी हैं।

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के 14वें दिन कमाए...

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने दिवाली पर 1 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक दी। पहले दिन से ही इसका शानदार प्रदर्शन जारी है। रिलीज के 14वें दिन इसके कारोबार में पिछले दिन की तुलना में मामूली बढ़त देखने को मिली। इसने दूसरे गुरुवार को 4 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 216.10 करोड़ रुपए हो गया है।

फिल्म के डायरेक्टर अनीस बाज्मी हैं। इसमें राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर और संजय मिश्रा की भी अहम भूमिका है। साल 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' और साल 2022 में आई ‘भूल भुलैया 2’ भी हिट रही थी। दिवाली पर ही डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' भी रिलीज हुई थी। बुधवार को महज 3 करोड़ की कमाई करने वाली एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कमाई गुरुवार को भी काफी सुस्त रही। मूवी ने 14वें दिन 3.03 करोड़ का कारोबार किया।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 220.53 करोड़ तक ही पहुंची है।हालांकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 332.75 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि 'डेंजर लंका' (अर्जुन कपूर) के चुंगल से पत्नी ‘अवनि कामत’ (करीना कपूर खान) को छुड़वाने के लिए ‘बाजीराव सिंघम’ (अजय देवगन) अपनी पुलिस फोर्स के साथ जाता है और उसे खत्म करता है।