2 News : राहुल को नहीं पता कि विराट ने क्यों कर दिया ब्लॉक, राखी को किस करने के मामले में मीका ने तोड़ी चुप्पी

सिंगर राहुल वैद्य टीवी के कई रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके हैं। फैंस उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। इन दिनों राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो यूजर्स के बीच टॉकिंग पॉइंट बना हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि राहुल ‘लाफ्टर शेफ्स’ के सेट से बाहर आ रहे थे, जहां मीडिया ने उनसे रोक कर सवाल करना शुरू कर दिया। इसके बाद राहुल से उनके शो, न्यू ईयर प्लान को लेकर काफी सवाल किए गए। फिर एक शख्स ने पूछा कि भाई अभी विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के एयरपोर्ट पर एक पत्रकार के साथ झगड़ा हुआ, इस बारे में आप क्या कहना चाहते हो।

इसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि मुझे तो इतना पता नहीं, क्योंकि विराट कोहली ने तो ब्लॉक ही कर दिया है, मुझे इंस्टाग्राम पर। मुझे आज तक समझ ही नहीं आया कि उन्होंने मुझे ब्लॉक क्यों किया। इसके बाद एक शख्स कहता है कि कुछ तारीफ की थी आपने शायद। जवाब में राहुल कहते हैं कि मैं तो हमेशा ही कहता हूं कि वो हमारे देश के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं, तो पता नहीं शायद कुछ हुआ होगा। मुझे नहीं समझ आया कि उन्होंने ब्लॉक क्यों किया है।

उल्लेखनीय है कि राहुल अब ‘लॉफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आएंगे। जब राहुल से पूछा गया कि क्या इस बार उनके साथ पत्नी दिशा परमार भी दिखाई देंगी, तो उन्होंने कहा की चैनल वाले बुलाते ही नहीं है उसे। राहुल की पहले सीजन में अली गोनी के साथ जोड़ी बनी थी। ‘लॉफ्टर शेफ्स’ का पहला सीजन इसी साल आया था और जबरदस्त हिट रहा। राहुल ने इंडियन आइडल के पहले सीजन में अपनी गायिकी से प्रभावित किया था। वे ‘बिग बॉस 14’ के रनरअप रहे।

साल 2006 में खूब वायरल हुआ था मीका और राखी का वीडियो

सिंगर मीका सिंह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। साल 2006 में मीका के जन्मदिन का वीडियो वायरल हुआ था, जिससे बहुत बवाल हो गया था। इसमें मीका ने राखी सावंत को किस किया था। राखी ने मीका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। मीका ने अब इस पर चुप्पी तोड़ी है। मीका ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरा बर्थडे था, खैर मुझे पता नहीं था बर्थडे होता क्या है।

यहां पर पार्टी करते थे बहुत सारे लोग आ जाते थे। वहां पर पार्टी करते थे तो बहुत सारे लोग आ जाते थे। किसी पीआर के थ्रू आप किसी को भी बुला सकते हो। राखी ने मुझे केक लगाने की कोशिश की। मेरी कंसेंट नहीं थी। मैंने उन्हें देखा, वो भी गाल पर किस कर रही थीं। मैंने किस नहीं किया था। मैं आपको कैसे यकीन दिलाऊं। मैंने होठ पर हाथ रखकर किस किया। राखी खुश थीं। मगर उस घटना के बाद जो मेरे दुश्मन थे उन्होंने राखी को मेरे खिलाफ केस करने के लिए कहा।

उस घटना के दो घंटे बाद अपने ग्रुप के साथ कपड़े चेंज करके आए। तब हमने उन्हें बहुत समझाया भी। फिर बाद में 2022 में जाकर मेरा ये केस खत्म हुआ। उस केस में कुछ था ही नहीं। एक दोस्त दूसरे दोस्त को किस कर सकता है। ये पूरा केस प्यार मोहब्बत से खत्म हुआ। राखी ने बताया था कि बहुत सारे लोग चाहते थे कि मेरे खिलाफ केस किया जाए। उल्लेखनीय है कि मीका ने बॉलीवुड के कई लोकप्रिय गाने गाए हैं।