2 News : मोनाली ने इस कारण बीच में ही छोड़ा वाराणसी कॉन्सर्ट, बादशाह ने दिलजीत-ढिल्लों को दी यह सलाह

प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ने बॉलीवुड में कई शानदार गाने गाए हैं। उनकी एक खास फैन फॉलोइंग है। अब मोनाली ने हाल ही में हुए वाराणसी कॉन्सर्ट में हुई परेशानी बताई है। बुरे मैनेजमेंट के चलते मोनाली ने बीच में ही कॉन्सर्ट को छोड़ दिया। कॉन्सर्ट को इस तरीके से खत्म करने के लिए मोनाली ने फैंस से माफी भी मांगी है। मोनाली ने शो को बीच में खत्म करने की कई सारी वजह भी बताई है। मोनाली ने रविवार (22 दिसंबर) को वाराणसी में परफॉर्म किया था।

मोनाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज सेटअप ठीक ना होने की शिकायत कर रही हैं। मोनाली ने कहा कि मेरा दिल टूट गया है और इंफ्रास्ट्रक्चर का क्या हाल हो चुका है। वो तो मैं फिर भी छोड़ देती हूं। पैसे चोरी करने के लिए इन्होंने क्या स्टेज बना दिया है मैं समझ नहीं पाई। मेरे टखने में कई बार चोट लग गई। डांसर मुझे शांत रहने के लिए कह रहे हैं और इसके बावजूद सब गड़बड़ है। मुझे आपको जवाब देना पड़ता है और आप मेरे लिए ही आते हैं।

इसीलिए मुझे ही आप जिम्मेदार ठहराओगे। मैं यही उम्मीद करती हूं कि इतनी बड़ी बन जाऊं कि खुद इसकी जिम्मेदारी ले सकूं। एक बार फिर से किसी फालतू या फिर गैर जिम्मेदार लोगों पर भरोसा नहीं करना पड़ेगा। मैं आपसे दिल से माफी मांगना चाहती हूं। क्योंकि मुझे यह शो बीच में खत्म करना पड़ा। मैं जरूर वापस आऊंगी और इससे अच्छा शो दिखाऊंगी।

दूसरी ओर शो के आयोजकों ने मोनाली के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए उन पर पलटवार किया है। आयोजक कह रहे हैं कि मोनाली ने पहले तो होटल में 4 घंटे इंतजार कराया। फिर प्रेस के साथ में बात करने से मना कर दिया। वह लेट थी और इसी के चलते लोकल मीडियाकर्मी भी उनसे बात किए बिना ही वहां से चले गए।

बादशाह ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद को लेकर शेयर की इंस्टा स्टोरी

पंजाबी एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों के बीच इन दिनों तकरार जारी है। ढिल्लों ने दावा किया था कि दिलजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है। दिलजीत को जब यह बात पता चली तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने इस आरोप को बेबुनियाद बताया। अब इस मामले में दिग्गज रैपर व सिंगर बादशाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रिएक्ट किया है।

बादशाह ने इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिलजीत और ढिल्लों से अपील की है। बादशाह ने लिखा, “प्लीज वो गलतियां मत करिए, जो हमने की हैं। यह दुनिया हमारी है। कहावत है कि अगर आप तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं, तो अकेले जाइए। लेकिन अगर आप दूर जाना चाहते हैं, तो साथ चलिए। एकता में ही शक्ति है।”

उल्लेखनीय है कि बादशाह पूर्व में दिग्गज सिंगर व रैपर हनी सिंह से उलझ गए थे और उनका विवाद बढ़ता ही गया था। दोनों कलाकार पहले एक साथ काम करते थे। बादशाह इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में जज के रूप में नजर आ रहे हैं।