‘फाइटर’ की फॉर्म बरकरार, रविवार को कमाए इतने करोड़, ‘हनुमान’ की भक्ति में भी डूबे हैं फैंस, जानें BO Collection

फैंस को ‘फाइटर’ फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की कैमेस्ट्री खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने चौथे दिन ही 100 करोड़ के एलीट क्लब में एंट्री मार ली। मूवी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और लगातार बढ़िया कलेक्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक गुरुवार (25 जनवरी) को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 22.50 करोड़ का कारोबार किया।

इसने शुक्रवार को 39.50 करोड़ की कमाई की और शनिवार को 27.50 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाले। बात रविवार (28 जनवरी) की करें तो यह 28.50 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही। इसके साथ ही इसकी भारत में कुल कमाई 118 करोड़ रुपए हो चुकी है। फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और सभी के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। इसमें ऋतिक और दीपिका ने पहली बार साथ काम किया है।

अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जायसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा के भी अहम रोल हैं। ऋषभ ने विलेन का किरदार निभाया है। उन्होंने अपने खूंखार अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में पहला कदम रखा है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के हवाई एक्शन ड्रामा की सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रशंसा हो रही है। 'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद यह ऋतिक और सिद्धार्थ के बीच तीसरा सहयोग है।

20 करोड़ के बजट वाली तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ बनी ऐसी 5वीं फिल्म

डायरेक्टर प्रशांत वर्मा और प्रोड्यूसर निरंजन रेड्डी की फिल्म 'हनुमान' अभी भी फैंस का प्यार बटोर रही है। फिल्म ने 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी शरतकुमार, विनय राय राज दीपक शेट्टी, वेन्नेला किशोर, सत्या और गेटअप श्रीनु जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने दिल खोलकर स्वागत किया।

'हनुमान' ने 17वें दिन रविवार (28 जनवरी) को भारत में 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। उसकी कुल कमाई 172.50 करोड़ रुपए हो गई है। 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘हनुमान’ ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘हनुमान’ इतनी मोटी कमाई करने वाली पांचवीं तेलुगू फिल्म बन गई है।

एक और साउथ इंडियन स्टार महेश बाबू की मच अवेटेड फिल्म 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी फिल्म ने 17वें दिन 67 लाख रुपए की ही कमाई की। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 122.73 करोड़ रुपए हो गया है।