पहले दिन ही निकल गया 'आंख मिचौली', ‘यूटी 69’ और ‘द लेडी किलर’ का दम, ‘तेजस’ और ‘12वीं फेल’ का हाल भी देखें

बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते फिल्मों का टेस्ट होता है। दर्शक किसी फिल्म को पास तो किसी को फेल कर देते हैं। यह सब सिनेमाघरों में उमड़ने वाली भीड़ पर निर्भर होता है। बहरहाल इस शुक्रवार (3 नवंबर) को कुल 5 फिल्में 'आंख मिचौली', ‘यूटी 69’, ‘द लेडी किलर’, ‘थ्री ऑफ अस’ और ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ रिलीज हुईं। सबसे पहले बात करते हैं कॉमेडी से भरपूर 'आंख मिचौली' की।

मृणाल ठाकुर और भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी की फिल्म 'आंख मिचौली' एक अतरंगी परिवार की कहानी की है, जिसके सारे लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं। फिल्म में परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता और अभिषेक बनर्जी भी हैं। हालांकि इसके बावजूद यह दर्शकों को नहीं लुभा पाई। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 20 लाख रुपए का कारोबार किया। अब नजर डालते हैं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बायोपिक 'UT 69' पर।

कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले में फंसने के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल में बिताए गए 63 दिनों से लेकर जमानत तक के सफर को फिल्म में दिखाया है। इसकी ओपनिंग भी निराशाजनक रही और इसने सिर्फ 10 लाख रुपए कमाए। अभिनेता अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘द लेडी किलर’ पहले दिन ही पिट गई। निर्देशक अजय बहल की फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी रही। शुरुआती अनुमान के अनुसार इसके सिर्फ 293 टिकट बिके और यह केवल 38000 रुपए का ही कलेक्शन कर पाई।

दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है ‘तेजस’ और ‘12वीं फेल’

पिछले शुक्रवार (27 अक्टूबर) को रिलीज हुई फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा और एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' की कहानी तो लोगों को पसंद आ रही है, लेकिन यह कमाई के मामले में कोई खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म की कहानी अनुराग ठाकुर की इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित है। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 3 नवंबर को 1.70 करोड़ रुपए कमाए और इसका कलेक्शन 14.74 करोड़ रुपए हो गया है।

कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' भी 27 अक्टूबर को ही रिलीज हुई थी और इसकी भी हवा निकल गई है। फिल्म पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरस रही है। फिल्म में कंगना भारतीय वायुसेना की पायलट के रोल में हैं। फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन 3 नवंबर को महज 10 लाख रुपए कमाए। अब तक यह 5.60 करोड़ रुपए का कारोबार ही कर पाई है। कंगना की पिछली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ भी फ्लॉप हो गई थी। कंगना लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रही हैं।