6 दिन में छा गई ‘सैयारा’, बॉक्स ऑफिस पर रचा नया इतिहास – टूटे कमाई के 8 बड़े रिकॉर्ड

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने सिल्वर स्क्रीन पर आते ही तहलका मचा दिया है। रोमांस और म्यूजिक से भरपूर यह फिल्म न केवल दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि कमाई के मामलों में भी पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर रही है। सुबह से रात तक थिएटर्स हाउसफुल जा रहे हैं, और टिकट खिड़की पर लगातार भीड़ उमड़ रही है — वो भी वीकडेज में! रिलीज़ के महज 6 दिन के भीतर ही फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इसे साल की सबसे तेज़ी से कमाने वाली फिल्मों में शुमार कर देता है। बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को भी फिल्म की पकड़ मज़बूत रही और 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया गया। इस तरह अब तक 'सैयारा' की कुल कमाई 153.25 करोड़ पहुंच चुकी है। आइए जानते हैं ‘सैयारा’ ने इन छह दिनों में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

1. नए चेहरों की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग

18 जुलाई को रिलीज़ हुई ‘सैयारा’ ने पहले ही दिन ₹21.5 करोड़ की शानदार शुरुआत की। यह कमाई किसी भी डेब्यू जोड़ी की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। इससे पहले 2018 में आई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की 'धड़क' ने ₹8.76 करोड़ का कलेक्शन किया था — जिसे अब ‘सैयारा’ ने कहीं पीछे छोड़ दिया।

2. रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग


रिलीज़ से पहले ही ‘सैयारा’ की ₹9.39 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। करीब 3.8 लाख टिकटें बिक चुकी थीं, जिनमें से 1.05 लाख पीवीआर आईनॉक्स और 33,000 सिनेपोली में बिकीं। यह 2000 के बाद किसी डेब्यू फिल्म की सबसे ज़्यादा ओपनिंग डे टिकट बिक्री है।

3. मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

‘मर्डर 2’, ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसे हिट्स दे चुके डायरेक्टर मोहित सूरी के लिए ‘सैयारा’ अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन चुकी है। 21 करोड़ की ओपनिंग ने ‘एक विलेन’ (₹16.70 करोड़), ‘मर्डर 2’ (₹6.95 करोड़) और ‘आशिकी 2’ (₹6.10 करोड़) को पछाड़ दिया।

4. पहले तीन दिन में ₹83.25 करोड़ की बंपर कमाई

महज तीन दिनों में ही ‘सैयारा’ का कलेक्शन ₹83.25 करोड़ पहुंच गया। इसने साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों जैसे ‘स्काई फोर्स’, ‘रेड 2’, ‘सितारे ज़मीन पर’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ को पीछे छोड़ दिया।

5. टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में एंट्री

छह दिन की शानदार रफ्तार के साथ ‘सैयारा’ इस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, और इसकी पोजिशन अभी और ऊपर जाने की उम्मीद है।

6. दिग्गज फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा

‘सैयारा’ ने महज़ छह दिन में ही ‘स्काई फोर्स’ (₹134.93 करोड़), ‘सिकंदर’ (₹129.95 करोड़), ‘केसरी चैप्टर 2’ (₹94.48 करोड़), ‘जाट’ (₹90.34 करोड़), ‘भूल चूक माफ’ (₹74.81 करोड़) और ‘द डिप्लोमैट’ (₹40.73 करोड़) जैसे फिल्मों के लाइफटाइम ग्रॉस को पार कर लिया है।

7. वीकडेज में भी कायम कमाई का सिलसिला

आमतौर पर वीकडेज में फिल्में धीमा प्रदर्शन करती हैं, लेकिन ‘सैयारा’ ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार ₹20 करोड़ से अधिक की कमाई कर यह मिथक तोड़ दिया है।

8. वीकडेज की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म

वीकडेज कलेक्शन के मामले में ‘सैयारा’ अब सिर्फ ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा 2’ से पीछे है। यानी यह तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने कामकाजी दिनों में भी दमदार कलेक्शन किया है।