सैयारा BO Day 12: धमाकेदार कमाई जारी, 'भूल भुलैया 3' को छोड़ा पीछे

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए, इस फिल्म ने बॉलीवुड की कई बड़ी हिट्स को पीछे छोड़ दिया है। सैयारा ने अपनी रिलीज के केवल 12 दिनों में कार्तिक आर्यन की बहुचर्चित फिल्म भूल भुलैया 3 को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है।

18 जुलाई को रिलीज़ हुई इस रोमांटिक थ्रिलर ने पहले ही हफ्ते में ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और अब यह 300 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है। फिल्म हर दिन कमाई के नए मील के पत्थर स्थापित कर रही है और दर्शकों का जबरदस्त प्यार बटोर रही है।

कमाई के आंकड़ों ने उड़ाए होश

सैयारा की कमाई में रोज़ाना उछाल देखा जा रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार:

पहले सप्ताह में ही फिल्म ने ₹172.75 करोड़ का मजबूत कारोबार किया।

आठवें दिन ₹18 करोड़, नौवें दिन ₹26.5 करोड़, और दसवें दिन ₹30 करोड़ की शानदार कमाई दर्ज की गई।

ग्यारहवें दिन भी फिल्म ने ₹9.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।

अब 12वें दिन के शाम तक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने ₹5.59 करोड़ की कमाई कर ली है, जिससे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल संग्रह ₹262.09 करोड़ तक पहुंच गया है।

भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ कर रचा इतिहास

कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3 साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही थी और इसने अपने जीवनकाल में ₹260.11 करोड़ का कारोबार किया था। लेकिन सैयारा ने महज़ 12 दिनों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया है, जिससे यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स की सूची में शामिल हो चुकी है।

स्टार कास्ट और बजट की बात

सैयारा से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। उनके अपोज़िट अनीत पड्डा नजर आई हैं, जो अब फिल्म इंडस्ट्री की नई उभरती स्टार मानी जा रही हैं।

फिल्म का निर्देशन किया है मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी ने, और इसका निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया गया है।

आश्चर्यजनक रूप से, फिल्म का कुल बजट केवल ₹60 करोड़ था, लेकिन कमाई के लिहाज से इसने बजट का कई गुना रिटर्न दे दिया है।

दुनियाभर में सैयारा का जलवा

भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सैयारा की धाक जम चुकी है। फिल्म अब तक ग्लोबली ₹400.4 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है। यह आंकड़ा कई स्थापित सितारों की फिल्मों को पछाड़ चुका है।

जल्द ओटीटी पर दिखेंगी अनीत पड्डा

सैयारा से प्रसिद्धि हासिल करने वाली अनीत पड्डा अब डिजिटल स्पेस में भी कदम रख रही हैं। खबर है कि वह जल्द ही नित्या मेहरा की वेब सीरीज़ न्याय में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग वह पहले ही पूरी कर चुकी हैं। यह सीरीज जल्द ही किसी प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा सकती है।