'मिस्टर इंडिया' का हिस्सा नहीं बन पाए थे आमिर खान, सतीश कौशिक ने किया था रिजेक्ट

दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर-डायरेक्टर के जाने के बाद उनसे जुड़े कई किस्से-कहानियां याद आ रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा आमिर खान से जुड़ा हुआ भी है। एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने बताया था कि सतीश कौशिक की वजह से वो 'मिस्टर इंडिया' फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए थे। आइए जानते हैं कि वो क्या वजह थी।

1987 में रिलीज हुई अनिल कपूर की 'मिस्टर इंडिया' बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। आमिर खान भी बॉलीवुड की इस सुपरहिट फिल्म का हिस्सा हो सकते थे, लेकिन सतीश कौशिक ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आमिर ने रिजेक्शन की वजह बताते हुए पूरा किस्सा सुनाया था।

आमिर खान ने फिल्म रिजेक्शन के बारे में बात करते हुए बताया, 'शेखर कपूर मेरे पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक थे और मैं उनके साथ काम करना चाहता था। मैं उनके पास गया और कहा कि मैं आपके साथ असिस्टेंट के तौर पर काम करना चाहता हूं। सतीश कौशिक चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर थे। मैं पेपर वर्क के साथ मीटिंग करने गया था। उस समय कोई पेपर वर्क नहीं करता था। सतीश कौशिक भी नहीं।'

आमिर के पेपर वर्क से शेखर कपूर काफी इंप्रेस हो गए थे। पेपर वर्क दिखाने के बावजूद आमिर को उस फिल्म में नहीं लिया गया। आमिर बताते हैं कि सतीश कौशिक ने उनसे कहा, 'तू जब आया था मुझसे मिलने मीटिंग के लिए, तो गाड़ी चला कर आया था, मेरे पास गाड़ी नहीं थी। तो मुझे लगा मैं जिस जूनियर को हायर को करूंगा, उसके पास गाड़ी है।' सतीश कौशिक की बात सुनने के बाद आमिर ने उनसे कहा कि वो उनकी गाड़ी नहीं थी। वो किसी की गाड़ी लेकर मीटिंग करने के लिए आए थे।