‘सरदार उधम’ के ट्रेलर में जम रहे हैं विक्की कौशल, जानें-इन 3 बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट

एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय इतिहास के महान शहीदों में से एक सरदार उधम सिंह को विशेष श्रद्धांजलि देते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। रॉनी लाहिरी व शील कुमार निर्मित और शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म सरदार उधम सिंह की कहानी है। फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू व क्रिस्टी एवर्टन के भी अहम रोल हैं, जबकि अमोल पाराशर स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे। ट्रेलर में सरदार उधम सिंह की जिंदगी की झलक मिलती है। उधम सिंह के रूप में विक्की कौशल अभूतपूर्व अवतार में नजर आ रहे हैं।

कहानी इतिहास के गहरे दबे हुए पन्नों से एक गुमनाम नायक की कभी न मरने वाली बहादुरी, धैर्य और निडरता को बयां करती है। फिल्म उधम सिंह के देशवासियों की मौत का बदला लेने के अडिग मिशन पर केंद्रित है, जिनकी जलियांवाला बाग हत्याकांड-1919 में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। विक्की कौशल ने कहा कि सरदार उधम सिंह की कहानी एक ऐसी कहानी है जिसने मुझे बहुत रोमांचित और प्रेरित किया। यह स्ट्रेंथ, दर्द, जुनून, असाधारण साहस, बलिदान और ऐसे कई मूल्यों को रिप्रेजेंट करती है जिनके साथ मैंने फिल्म में अपने किरदार के माध्यम से न्याय करने की कोशिश की है। इस फिल्म के माध्यम से मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से एक रोचक पृष्ठ को दुनिया के साथ साझा करने को लेकर उत्सुक हूं। फिल्म का प्रीमियर इस दशहरे 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।


इस दिन सिनेमाघरों में आएगी गंगूबाई काठियावाड़ी और मैदान फिल्म

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट और अजय देवगन अभिनीत फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इसे 6 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। पहले खबरें थीं कि फिल्म को दिवाली पर रिलीज करेंगे। वैसे दिपावली के मौके पर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने वाली है। गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर कोरोना की दूसरी लहर के आने से पहले रिलीज हुआ था, लेकिन कोविड के कारण फिर से लगे लॉकडाउन से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया था। इसे भंसाली व जयंतिलाल गड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं।

अजय देवगन की एक और फिल्म मैदान 3 जून 2022 को रिलीज की जाएगी। यह फिल्म भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी से प्रेरित है। रहीम ने 1950 से 1963 में मृत्यु तक राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दी और उसका प्रबंधन किया। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का चेहरा बदलने वाले व्यक्ति के रूप में माना जाता है। फिल्म के निर्देशक अमित रवींद्रनाथ शर्मा है और इसमें प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष भी हैं।


राधेश्याम फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं

'राधेश्याम' की घोषणा के बाद से ही प्रभास और पूजा हेगड़े अभिनीत फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। फिल्म एक प्रेम कहानी है और अभिनेता एक दशक के बाद रोमांटिक भूमिका में नजर आएंगे। ‘राधेश्याम' के निर्माताओं ने फिल्म के लिए पहले से तय की गई फेस्टिव रिलीज तारीख पर टिके रहने का फैसला किया है। प्रभास-पूजा अभिनीत फिल्म को 14 जनवरी 2022 में रिलीज करने का फैसला लिया गया था, जो दक्षिण में एक बड़ा वीकेंड है क्योंकि उस वक्त पोंगल समारोह चल रहा होगा जिससे इस फिल्म के रिलीज के लिए यह एक बहुत ही शुभ दिन बन जाएगा।

अलग-अलग पोस्टरों के अनावरण के साथ फिल्म के प्रति एक्सपेक्टेशन चरम पर है। दर्शक लवर बॉय के अवतार में प्रभास की झलकियों को पसंद कर रहे हैं और रोमांटिक शहर इटली के खूबसूरत बैकड्रॉप ने उत्साह को दोगुना कर दिया है। इसके डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार हैं और इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है।