‘केदारनाथ’ के 3 साल पूरे होने पर सारा को याद आए सुशांत, अक्षय कुमार को इस नाम से पुकारती हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म रिलीज के तीन साल पूरे होने पर सारा ने अपने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। सुशांत का पिछले साल संदिग्ध अवस्था में 14 जून को निधन हो गया था। सुशांत ने केदारनाथ में मंसूर नाम के लड़के का रोल निभाया था, जो श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम के दर्शन कराता है। सारा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “3 साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ था। मैं कलाकार बनी और मेरी पहली फिल्म और मेरी सबसे खास फिल्म रिलीज हुई।

मैं नहीं जानती कि मैं ये बताने में भी सक्षम हूं कि केदारनाथ, इसकी यादें और जगहें मेरे लिए कितनी मायने रखती हैं, लेकिन आज मैं अपने मंसूर को बहुत मिस कर रही हूं। यह केवल सुशांत के अटूट समर्थन, निस्वार्थ मदद, निरंतर मार्गदर्शन और दयालु सलाह के कारण है कि मुक्कू आपके दिलों तक पहुंचने में सक्षम थीं। केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक, हमेशा याद आती है सुशांत। अभिषेक कपूर का मुझ पर विश्वास करने के लिए और रॉनी स्क्रूवाला, आरएसवीपी मूवीज कनिका ढिल्लों को धन्यवाद।


24 दिसंबर को रिलीज होगी सारा-अक्षय-धनुष की अतरंगी रे फिल्म

सारा, अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष की फिल्म 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट, डायरेक्टर और कहानी को लेकर बात की। सारा ने कहा कि अक्षय और धनुष सर के साथ मैंने पहली बार काम किया है। अक्षय सर के अंदर इतनी एनर्जी और स्पार्क है कि वो किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं। मैं उन्हें नॉर्थ का 'थलाइवा' नाम से बुलाती हूं। दूसरी ओर धनुष सर अपने आपमें एक प्रेरणा हैं। वे एक्टिंग की चलती-फिरती पाठशाला हैं। वे नेशनल अवार्ड विनिंग एक्टर हैं। सेट पर हर दिन मुझे इन दोनों से कुछ न कुछ सीखने को मिलता था। हमारी सुबह सात बजे से शाम के सात बजे तक 12 घंटे की शिफ्ट होती थी। उल्लेखनीय है कि रजनीकांत को उनके फैंस थलाइवा नाम से ही बुलाते हैं।