2 News : सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर रिलीज, जानें-कब रिलीज होगा ‘मैदान’ का ट्रेलर

करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन की ओर से फैंस को जल्द ही देशभक्ति फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का नजराना मिलने वाला है। आज सोमवार (4 मार्च) को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन (क्विट इंडिया मूवमेंट) पर आधारित है। इसमें एक्ट्रेस सारा अली खान स्वतंत्रता सेनानी ‘उषा मेहता’ के किरदार में नजर आएंगी। उषा महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित थीं और अंग्रेजों के खिलाफ छिड़े भारत छोड़ो आंदोलन का अहम हिस्सा थीं।

उषा ने हिंदुस्तानियों में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए खुफिया रेडियो स्टेशन चलाया था। इस रेडियो स्टेशन की आवाज देश के कोने-कोन तक गई थी। भारत के पहले प्रधानमंत्री दिवंगत पंडित जवाहरलाल नेहरु तक ने इस रेडियो स्टेशन का जिक्र अपनी स्पीच में किया था। ट्रेलर में सारा इस किरदार को साकार करती दिख रही हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी एक छोटे रोल में दिखेंगे। उनके साथ सचिन खेड़ेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ' नील और आनंद तिवारी अहम किरदार में नजर आएंगे।

कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी अय्यर और दरब फारूकी ने लिखी है। फिल्म 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजनवीडियो पर दस्तक देने को तैयार है। इसे हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसकी रिलीज से पहले 15 मार्च को सारा की फिल्म 'मर्डर मुबारक' आएगी। यह हॉरर-कॉमेडी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसके अलावा सारा फिल्ममेकर अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो..इन दिनों' का भी हिस्सा हैं, जो 13 सितंबर को रिलीज होगी।

8 मार्च को अजय की फिल्म ‘शैतान’ होगी रिलीज, इसी दिन सामने आ सकता है ‘मैदान’ का ट्रेलर

दिग्गज एक्टर अजय देवगन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्हें अजय की हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब 8 मार्च को उनकी साइकोथ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस बीच खबर है कि इसी मूवी के साथ अजय की अगली फिल्म ‘मैदान’ का ट्रेलर भी सामने आ जाएगा। ‘मैदान’ में अजय एक फुटबॉल कोच की भूमिका में दिखेंगे।

फिल्म आजादी के बाद फुटबॉल के उस सुनहरे दौर को दिखाती है जब भारतीय टीम लगातार दो बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही थी। इसकी कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारत ने 1951 और 1962 के एशियन गेम्स में जीत हासिल की थी। इसे भारतीय फुटबॉल का ‘स्वर्ण युग’ कहा जाता है।

फिल्म में अजय के साथ प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली एक्टर रुद्रनील घोष के खास रोल हैं। पटकथा सविन क्वाड्रास और डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं। यह फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जहां इसका सामना अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से हो सकता है। इसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।