बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा सारा अली खान अक्सर अपने चुलबुले अंदाज़ और स्टाइलिश लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उनके साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
दरअसल, सारा जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंचीं, उनकी हील्स टूट गईं। काले रंग के को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत दिख रहीं सारा को अचानक असहज होते देखा गया। वीडियो में दिखा कि वह अचानक रुक गईं और अपनी चप्पल को पैर से ही ठीक करने लगीं। यह वीडियो वायरल हो गया और नेटिज़न्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।
फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएंइस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने खूब मजे लिए। एक ने मजाक करते हुए लिखा, “मुझे लगा कि ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही होता है।” वहीं दूसरे ने चुटकी ली, “लगता है सारा भी लिंकिंग रोड, बांद्रा से शॉपिंग करती हैं।” किसी ने ये भी कहा, “इतनी महंगी चप्पलें भी टूट सकती हैं, यकीन नहीं होता!”
इवेंट का था खास मौकाबताया जा रहा है कि यह वीडियो सारा के भाई इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग का है। स्क्रीनिंग के मौके पर चारों ओर फिल्म के पोस्टर्स भी लगे नजर आए, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वही मौका था।
वर्क फ्रंट पर सारावर्क फ्रंट की बात करें तो सारा की हालिया रिलीज फिल्म मेट्रो इन दिनों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में वह आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आई थीं और दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी सराहा। इसके अलावा सारा कई नए प्रोजेक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स में भी व्यस्त हैं, जिनकी जानकारी वह अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती हैं।