सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। फिलहाल सारा अपनी किसी फिल्म के बजाय लव लाइफ को लेकर खबरों में हैं। सारा के लेटेस्ट वीडियो ने अफेयर के चर्चे तेज कर दिए हैं। वीडियो में सारा गुरुद्वारे से बाहर आती दिख रही हैं। उनके साथ मॉडल अर्जुन प्रताप सिंह बाजवा हैं। कई पैप्स अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया गया है। दावा किया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वीडियो दिल्ली गुरुद्वारे का बताया जा रहा है। सड़क पर अंधेरा दिख रहा है। सारा वाइट कलर का प्लाजो सूट पहने हैं। उन्होंने सिर पर दुपट्टा ओढ़ा है। सारा कार में बैठती हैं और उनके पीछे अर्जुन भी आते हैं।
अर्जुन ने ब्लैक बैगी पैंट्स और ब्लैक-वाइट टीशर्ट पहन रखी है। सिर पर रुमाल बांधा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। फैंस सारा और अर्जुन के रिश्ते को लेकर अटकलें लगा रहे हैं। वे कमेंट कर अपनी खुशी जता रहे हैं। हालांकि सारा और अर्जुन की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। इससे पहले सारा और अर्जुन का एक वीडियो केदारनाथ से वायरल हो चुका है। इसके अलावा कुछेक मौकों पर और उन्हें साथ स्पॉट किया गया है।
बता दें अर्जुन मॉडल हैं। वे पॉलिटीशियन फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं, जो कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्याक्ष हैं। अर्जुन ने फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में अभिनय किया और साल 2013 में फिल्म ‘स्लिंग’ में मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर प्रभु देवा को असिस्ट भी किया था। इसके अलावा वे ऑस्कर-नॉमिनेटेड डायरेक्टर गिरीश मलिक की फिल्म ‘बैंड ऑफ महाराजा’ में भी नजर आ चुके हैं। मॉडलिंग की दुनिया में भी अर्जुन ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने रोहित बल और वरुण बल जैसे जाने-माने डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है। फिटनेस के प्रति जुनून के चलते वे जिमनास्ट और MMA फाइटर भी हैं। सारा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म पिछले दिनों रिलीज हुई ‘मेट्रो इन दिनों’ थी, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ बनी थी। इससे पहले इसी साल रिलीज हुई ‘स्काई फोर्स’ में वह अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ नजर आई थीं।
लंबे समय से युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिश्ते पर लग रहीं अटकलेंभारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की तस्वीरें आएदिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। लोगों का मानना है कि उनका रिश्ता दोस्ती से भी आगे बढ़कर प्यार में बदल गया है। हालांकि दोनों डेटिंग रूमर्स खारिज करते हैं। इस बीच महवश ने चीटिंग को लेकर एक वीडियो डाला था जिसके बाद वह ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गईं। महवश फेमस इंफ्लुएंसर हैं जो अक्सर किसी ना किसी टॉपिक पर वीडियो शेयर करती हैं। अब वह लोगों को ‘चीट कर रहे पार्टनर को छोड़ने’ की सलाह देती नजर आ रही हैं।
हालांकि लोगों ने उन पर ही पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने भी किसी का ‘पति चुराया’ है। वीडियो में महवश कहती हैं कि “अगर आपका बॉयफ्रेंड किसी और से बात कर रहा है, चैट डिलीट कर रहा है, किसी को घूर रहा है तो ये सब चीटिंग में आता है।” उन्होंने कैप्शन में लिखा, “रिलेशनशिप में रहके ये सब करना…चीटिंग। ऐसे लोग खुद ही अपना करमा होते हैं, छोड़ दें उसे। खुद ही डिप्रेशन में मरेंगे ऐसे लोग। अगर आप भी इससे जूझ रहे हैं तो उस इंसान के लिए बुरा मानिए क्योंकि उसे पता नहीं है कि प्यार रोज-रोज नहीं होता। वो अगली वाली को भी चीट करेंगे और करते रहेंगे।
भगवान जब आपको उसके रेड फ्लैग दिखा देंगे…और नहीं। माफी क्या होता है, कभी माफ नहीं करना वरना दोबारा कुचले जाओगे। मैं अपने पिछले रिलेशनशिप में 3 बार माफ करके देख चुकी हूं। किसी को दो बार खुद को बेइज्जत मत करने दो। उनसे बेहतर बहुत मिलेंगे। तरस खाओ उन पर, वो बीमार हैं। पर तुम नहीं हो।” यह सीख महवश पर भारी पड़ गई। लोगों का कहना है कि महवश तभी चहल के साथ रिलेशनशिप में आ गई थीं जब वो धनश्री के साथ शादीशुदा थे। एक ने कमेंट किया, “किसी का पति चुराना? चीटिंग?” अब महवश ने लिखा, “मैंने चुराया नहीं है तो मुझे कैसे पता होगा। लेकिन हां सही कहा, किसी का पति चुराना भी चीटिंग है। इन लोगों ने ही तो मुझे देखा है चुराते, कुछ भी बातें बनाते हैं लोग, बस व्यूज आने चाहिए।”