2 News : शिवभक्ति में लीन सारा पहुंचीं केदारनाथ मंदिर, शेयर की तस्वीरें, अक्षय ने बंदरों के लिए दिए 1 करोड़ रुपए

अभिनेत्री सारा अली खान हर धर्म को बराबर महत्व देती हैं और पूरी आस्था के साथ मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च जैसे धार्मिक स्थलों पर जाती हैं। सारा खास तौर से शिवजी की परम भक्त हैं। वह कई मौकों पर इस बात का प्रमाण दे चुकी हैं। फिलहाल सारा एक बार फिर से केदारनाथ मंदिर पहुंची हैं। सारा ने यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर प्रशंसकों को झलक दिखाई। सारा ने इंस्टाग्राम पर मंदिर से कई तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें सारा मंदिर के सामने हाथ जोड़े दिख रही हैं।

सारा लाल टी-शर्ट और सफेद पैंट पहने मंदिर के सामने शॉल ओढ़कर खड़ी हैं। सारा ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा, “जय श्री केदार, मंदाकिनी का प्रवाह, आरती की आवाज, दूधिया सागर, बादलों के पार जय भोलेनाथ।” उल्लेखनीय है कि केदारनाथ मंदिर शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जो उत्तराखंड में मंदाकिनी नदी के पास गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला में स्थित है।

सारा पिछले हफ्ते मनाली पहुंची थीं, जहां वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ आगामी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन हिडिम्बा मंदिर में माथा टेकती नजर आई थीं। सारा ने ये तस्वीरें भी साझा की थीं। सारा और आयुष्मान पहली बार साथ काम कर रहे हैं। इस जासूसी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सारा की पिछली फिल्में ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘मर्डर मुबारक’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

अक्षय कुमार ने अयोध्या में बंदरों को खाना उपलब्ध कराने के लिए किया दान

अक्षय कुमार ने एक बार फिर कुछ ऐसा नेक काम किया है जिसके बारे में जानकर आपको भी खुशी होगी। अक्षय ने अयोध्या में बंदरों के लिए 1 करोड़ रुपए का दान दिया है। राम मंदिर के आस-पास बंदरों की बढ़ती आबादी के लिए यह दिवाली का तोहफा है। अक्षय ने 1200 से ज्यादा बंदरों को खाना खिलाने की पहल शुरू की है। इस साल जनवरी में राम मंदिर के खुलने के बाद से हर रोज लाखों भक्त अयोध्या आते हैं और भीड़ के साथ सैकड़ों बंदर भी खाने की उम्मीद में आते हैं।

तीर्थयात्रियों को बिना किसी असुविधा के जानवरों को ठीक से खाना मिले और शहर साफ-सुथरा रहे इसके लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर बंदरों को खाना खिलाया जा रहा है। अक्षय ने माता-पिता और ससुर दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना के नाम फीडिंग वैन पर लिखवाकर उनके प्रति आभार जताया है। इस पर रिएक्ट करते हुए अक्षय ने कहा कि जब मैंने ऐसे पवित्र स्थान पर बंदरों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में सुना, तो मुझे तुरंत अपना योगदान देने का मन हुआ।

वैन पर अपने माता-पिता और अपने ससुर का नाम लिखना एक श्रद्धांजलि है। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं उन्हें मुझ पर गर्व होगा। फैंस को जब से अक्षय के इस नेक काम का पता चला है वे उनकी तारीफों के कसीदे गढ़ रहे हैं। अक्षय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वे अब फिल्म ‘सिंघम अगेन’, ‘वेलकम टू जंगल, ‘हेरा फेरी 3’, ‘हाउसफुल 5’ और‘ जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे।