सानिया मिर्जा-शोएब मलिक ने अपने बेटे का रखा यह नाम, साथ में बताया मतलब भी

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार (30 अक्टबूर) को बेटे को जन्म दिया है। सानिया ने मंगलवार सुबह ही बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बेबी मिर्जा मलिक Baby Mirza Malik के जन्म के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की भरमार लग गई है। वही अब खबर आ रही है कि शोएब और सानिया ने अपने बेटे का नाम 'इजान मिर्जा मलिक Izhaan Mirza Malik' रखा है। सानिया और शोएब मलिक का मानना है कि पहला नाम खुदा का तोहफा होता है और उनके लिए उनका बेटा खुदा का तोहफा है। इजान का मतलब अरबी भाषा में 'खुदा का तोहफा' .

शोएब मलिक ने मंगलवार सुबह बेटे के जन्म होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। सानिया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर जब शेयर की थी, तभी उन्होंने #babymirzamalik हैशटैग इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया था कि उनके बच्चे का सरनेम 'मिर्जा मलिक' होगा।

बता दें कि प्रानीति रेड्डी की निगरानी में रेनबो अस्पताल में मंगलवार को सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया। शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपने पिता बनने की जानकारी साझा की।

बता दे, सानिया ने 12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। शादी के आठ साल बाद सानिया और शोएब माता-पिता बने हैं। सानिया मिर्जा ने अप्रैल में अपने फैन्स के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। इस खुशखबरी को फैन्स के साथ शेयर करने के बाद से ही सानिया मिर्जा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सानिया ने इस दौरान एक इंटरव्यू भी दिया, जो काफी सुर्खियों में रहा था। इस इंटरव्यू में सानिया ने शोएब के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई बातें शेयर की थीं।

उन्होंने कहा, मैंने शोएब से शादी भारत और पाकिस्तान एकता के लिए नहीं की थी। सानिया का कहना है कि शादी के बाद वह और शोएब दोनों ही अपने-अपने देशों के लिए खेलते रहे हैं। जब बच्चे के जन्म से पहले सानिया मिर्जा से यह सवाल पूछा गया था कि आपका बच्चा भारत का कहलाएगा या पाकिस्तान का? तो इस पर सानिया मिर्जा ने कहा था, 'सेलिब्रिटी होने के नाते इस तरह के टैग्स पब्लिक लाइफ का हिस्सा हैं। मैं अपने देश के लिए, अपने परिवार के लिए और अपने लिए खेलती हूं, और यही शोएब करते हैं। हम अपनी जिम्मेदारियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम इस तरह के टैग्स को गंभीरता से नहीं लेते। मीडिया के लिए यह अच्छी सुर्खियां हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए इनका कोई अर्थ नहीं है।'