एक्ट्रेस संगीता बिजलानी हुईं 61 की, सलमान खान के साथ रिश्ते के सवाल पर दिया यह जवाब

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी आज शुक्रवार (9 जुलाई) को अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है। वे मौजूदा समय में भले ही सुर्खियों में न हों, लेकिन एक समय था जब मीडिया उन्हें लगातार फॉलो करता रहता था। दरअसल संगीता और सलमान खान के बीच अफेयर की खबरें हवाओं में तैरती रहती थीं। हाल ही संगीता ने एक इंटरव्यू में इस मामले पर जवाब दिया।

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में संगीता से जब पूछा गया कि वे सालों से सलमान के संपर्क में रहने में कैसे सफल रहीं, तो उनका जवाब था कि कनेक्शन कभी नहीं जाते। आपके पार्टनर, स्कूल के दोस्तों के बीच का प्यार कभी कम नहीं होता। लोग आएंगे और जाएंगे। लाइफ में कोई भी स्थायी नहीं होगा। इसका अर्थ यह नहीं है कि आप कड़वाहट या गुस्सा महसूस करते रहें। एक जगह जाकर आप परिपक्व हो जाते हैं। मेरे जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया जब मैं बचकानी और मूर्ख थी, लेकिन अब मैं बड़ी हो गई हूं। जीवन अनुभवों से भरा है।


कॉफी विद करण में सलमान ने बताया था रिश्ते का सच!

सलमान एक दफा कॉफी विद करण शो में गेस्ट बनकर आए थे। तब उन्होंने माना कि वे संगीता से शादी करने का मूड बना चुके थे, यहां तक कि कार्ड भी छप गए थे। उन्होंने कहा कि एक समय था जब मैं वास्तव में शादी करना चाहता था और फिर बात नहीं बनी। मैं हमेशा लोगों के इतना करीब आया हूं कि उनके पैर ठंडे पड़ गए। उन्हें लगता कि बॉयफ्रेंड तक ठीक है, लेकिन जिंदगी भर झेलना मुश्किल। 27 मई 1994 वह दिन है, जो संगीता और सलमान की शादी की तारीख में तब्दील हो सकती थी। जासिम खान की बुक 'बीइंग सलमान' में इस बात का दावा किया गया है। आपको बता दें कि संगीता आज भी सलमान के टच में हैं और अक्सर उनकी पार्टियों में देखी जाती हैं।


अजहरुद्दीन से की शादी, 14 साल बाद तलाक

90 के दशक के शुरुआती सालों में सलमान से ब्रेकअप के बाद एड शूटिंग के दौरान संगीता की मुलाकात भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से हुई। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला आगे भी जारी रहा और दोनों कई कार्यक्रमों के दौरान मिलते रहे। दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया और वर्ष 1996 में शादी कर ली। अजहर-संगीता के बीच 14 साल का रिश्ता वर्ष 2010 में तलाक के साथ खत्म हो गया। संगीता ने त्रिदेव, हातिमताई, योद्धा, जुर्म, खून का कर्ज, विष्णु देवा सहित कई फिल्मों में काम किया।